बेटे को ओढ़नी पहनाकर बेटी की तरह सजाया... फिर दो बच्चों समेत पति-पत्नी ने किया सुसाइड, नोट में कही ये बात

Barmer Mass Suicide: घटना से पहले मां कविता ने छोटे बेटे रामदेव को बेटी की तरह सजाया था. उसे चुनरी ओढ़ाई, काजल लगाया और अपनी सोने की ज्वेलरी पहनाई. बच्चा बेहद खुश था, तो उसका वीडियो भी बनाया गया. इसके थोड़ी देर बाद ही चारों ने टांके में कूदकर जान दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Barmer Suicide: राजस्थान सुसाइड केस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाड़मेर के उण्डू गांव में एक दंपती ने प्रॉपर्टी विवाद से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या की
  • मृतक परिवार में शिवलाल, पत्नी कविता और उनके दो बेटे बजरंग व रामदेव शामिल हैं.
  • पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें विवाद का उल्लेख है.
  • सुसाइड नोट में तीन लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Rajasthan Barmer Suicide News: मां कविता ने छोटे बेटे रामदेव को बेटी की तरह सजाया था. उसे चुनरी ओढ़ाई, काजल लगाया और अपनी सोने की ज्वेलरी भी पहनाई और बच्चा बेहद खुश था. उस मासूम को क्या पता था कि उसकी कुछ देर में मौत हो जाएगी.  राजस्थान के बाड़मेर से सामूहिक आत्महत्या की खबर ने सबको चौंका दिया है.

बाड़मेर जिले (Barmer Suicide) के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में प्रॉपर्टी विवाद से परेशान एक दंपती ने अपने दो मासूम बेटों के साथ पानी के टांके में कूदकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मरने वालों की पहचान शिवलाल (35) पुत्र नगाराम, उसकी पत्नी कविता (32), और उनके दो बेटे बजरंग (9) व रामदेव (8) के रूप में हुई है. चारों के शव घर से करीब 20 मीटर दूर बने पानी के टांके से बरामद किए गए.

Advertisement

बेटे रामदेव को बेटी की तरह सजाया
घटना से पहले मां कविता ने छोटे बेटे रामदेव को बेटी की तरह सजाया था. उसे चुनरी ओढ़ाई, काजल लगाया और अपनी सोने की ज्वेलरी पहनाई. बच्चा बेहद खुश था, तो उसका वीडियो भी बनाया गया. इसके थोड़ी देर बाद ही चारों ने टांके में कूदकर जान दे दी.

Advertisement

सुसाइड नोट में क्या लिखा है?
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छोटे भाई सहित तीन लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया गया है. सुसाइड नोट में मकान और जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का उल्लेख है. लिखा है कि हमारा अंतिम संस्कार घर के सामने ही किया जाए. यही हमारी मौत की वजह है.

Advertisement

पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं. मृतकों के परिजनों ने छोटे भाई पर मानसिक प्रताड़ना और लगातार विवाद में उलझाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि परिवार को जानबूझकर तंग किया गया, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस अब सुसाइड नोट में नामजद लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानें क्या है परिवार का संपत्ति विवाद

शिवलाल जयपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता था वहीं उसका छोटा भाई मांगीलाल बाड़मेर में टेंट हाउस का काम करता था पिता पूजा पाठ के काम से जुड़े हैं गाँव में ही शिवलाल वह मांगीलाल की माँ कमला के नाम पर पुश्तैनी मकान है अभी माँ के नाम ही सरकारी आवास से निकला था शिवलाल चाहता था की पुश्तैनी मकान छोटे भाई को दे दिया जाए जबकि माँ के नाम निकला सरकारी आवास उसको मिले लेकिन माँ और भाई मांगीलाल ऐसा नहीं चाहते थे माँ छोटे भाई के पक्ष में ज़्यादा रहती थी जबकि पिता नगाराम दोनों भाइयों को बराबर रखते थे लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण शिवलाल ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया।

Featured Video Of The Day
Muslim Votes के लिए RJD और BJP में किसका फॉर्मूला ज्यादा कारगर हो सकता है? | Bihar Politics