PoK में जाकर छुपे जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों आतंकियों की संपत्ति होगी कुर्क

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, "एलओसी पार से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जाएगा. ग्राम रक्षा समितियां (वीडीसी) आतंकवाद विरोधी अभियानों में बड़ी भूमिका निभा रही हैं. घुसपैठ की सभी बड़ी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है."

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दशकों में मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने 23,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है.
राजौरी:

पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) में शरण लेने वाले सभी स्थानीय आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने  ने कहा कि उन सभी स्थानीय आतंकवादियों की संपत्ति जब्त की जाएगी, जो केंद्रीय शासित जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के मूल निवासी हैं और पनाह लेने के लिए पाकिस्तान भाग गए हैं. राजौरी में एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस के पास उन आतंकवादियों की एक सूची है, जो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय थे और फिर शरण लेने के लिए पाकिस्तान भाग गए.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “उनकी संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं और ये प्रक्रिया जारी रहेगी. इन आतंकियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि ये नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार बैठकर आतंकवाद को बढ़ावा देते रहते हैं. डीजीपी ने कहा उन आतंकियों के लिए कोई दया नहीं होगी. अगर उन्होंने वापस आने की कोशिश की तो उन्हें मार दिया जाएगा. ये लोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिशों के पीछे हैं. 9 से 12 आतंकवादी, जिनमें से अधिकांश विदेशी हैं, राजौरी-पुंछ रेंज में सक्रिय हैं."

डीजीपी ने कहा “हमारे पास इनपुट है कि वे घाटी के कुलगाम-शोपियां जिलों से जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ जिलों की ओर बढ़ रहे थे. उनमें से तीन मारे गए हैं और अन्य की तलाश जारी है. पहाड़ों से फिसलकर आया एक आतंकवादी रियासी में मृत पाया गया. पुलिस प्रमुख ने कहा, “एक और व्यक्ति राजौरी मुठभेड़ में मारा गया और तीसरा रियासी मुठभेड़ में मारा गया, जहां ऑपरेशन अभी भी जारी है.”

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, "एलओसी पार से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जाएगा.  ग्राम रक्षा समितियां (वीडीसी) आतंकवाद विरोधी अभियानों में बड़ी भूमिका निभा रही हैं. घुसपैठ की सभी बड़ी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है." उन्होंने आगे कहा, "सीमा ग्रिड को और मजबूत करने के लिए एलओसी पर सेना के साथ कुछ बिंदुओं पर पुलिस तैनात करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि जब तक सीमा पार से नशीले पदार्थों की खेप भेजी जाती रहेगी, नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की चुनौती बनी रहेगी."

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले गिरोह के सदस्यों के रूप में काम करने वाले कुछ सीमावर्ती निवासियों की कड़ी कार्रवाई के लिए पहचान की जा रही है.

Advertisement
ज्यादातर कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फिर से तैयार हो गए हैं. पिछले तीन दशकों में इस क्षेत्र में मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने 23,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है. 2010 में जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीओके से लौटने के इच्छुक लोगों के लिए "आत्मसमर्पण और पुनर्वास" नीति की घोषणा की थी. लगभग 300 लोग अपने परिवारों के साथ वापस आ गए लेकिन माना जाता है कि 4000 से अधिक लोग अभी भी शिविरों में हैं.

मुठभेड़ों के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां आंतकी संगठनों की फंडिंग को रोकने के लिए उनके ठिकानों को निशाना बना रही हैं. आतंकवादी बनने के लिए पीओके में आए जम्मू-कश्मीर के मूल निवासियों की संपत्ति कुर्क करना नए कदम के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें हैं और भारत को युवाओं से उम्मीद : अनुराग ठाकुर

जम्मू-कश्मीर के रियासी में छिपे आतंकवादी के खिलाफ अभियान तेज किया गया

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article