पिछले 5 साल में ट्रेन से कितने हाथी कटे? सरकार ने संसद में बताया

बीते दिनों बंगाल में ट्रेन की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई थी. अब लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने बताया कि बीते 5 साल में ट्रेन की चपेट में आने से 79 हाथियों की जान गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश भर में रेलगाड़ियों की चपेट में आने से कम से कम 79 हाथियों की जान चली गई. पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि यह आंकड़ा 2020-21 से 2024-25 की अवधि के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासनों की रिपोर्ट पर आधारित है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय रेल पटरियों पर अन्य जंगली जानवरों की मौत के समेकित आंकड़े नहीं रखता है.

सिंह ने पुष्टि की कि इस साल 18 जुलाई को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में खड़गपुर-टाटानगर रेलखंड पर तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक हथिनी और उसके बच्चे समेत तीन हाथियों की जान चली गई. यह घटना झारग्राम और बांसतला स्टेशनों के बीच बांसतला के पास हुई थी.

जानकारी के अनुसार, 7 हाथियों का एक झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान एक ट्रेन आ गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया था. घटना के बाद झाड़ग्राम वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और हाथियों के शवों को हटाना शुरू किया.

अपने जवाब में मंत्री ने बताया कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर्यावरण मंत्रालय और रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से कई उपाय किए गए हैं.

मालूम हो कि खड़गपुर रेल मंडल में आने वाला यह रूट जंगलों से घिरा है. यहां हाथियों के साथ-साथ अन्य जंगली जानवर भी है. बीती रात रेल हादसे में हाथियों की मौत से वहां आस-पास से लोगों की भीड़ जुटी रही. हाथियों सहित अन्य जंगली जानवरों की ट्रेन से कटने की ज्यादातर घटनाएं पहाड़ी और जंगली इलाकों में ही होती है.

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: Baba Chaitanyanand मामले में बड़ा खुलासा, फर्जी तस्वीरें और अश्लील Video बरामद