यूपी के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत

UP Road Accident: लड़के के परिवार ने दुल्हन के स्वागत की तैयारियां कर ली थीं. मां-बाप ने सोचा था कि बेटा नई नवेली दुल्हन को लेकर घर आता ही होगा लेकिन उनको क्या पता था कि बेटे और बहू की लाशें लौटेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिजनौर:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा (UP Road Accident) हुआ है. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में  दूल्हा-दुल्हन के साथ की दूल्हे की मौसी और भाई समेत सात लोग शामिल हैं. धामपुर के ग्राम तिबडी का रहने वाला परिवार झारखंड से दुल्हन लेकर वापस घर लौट रहा था. घर में दुल्हन के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं. नाच-गाने से झूमते और खिलखिलाते परिवार की खुशियां अचानक से मातम में बदल गईं. एक हादसे ने उनका सबकुछ तबाह कर दिया.

ये भी पढ़ें-वो 10 मिनट, जिसके बाद सबकुछ हो गया तबाह... झांसी के अस्पताल में आखिर हुआ क्या?

दूल्हा-दुल्हन की मौत, परिवार में मातम

खुशियों भरे घर में अब मातम पसर गया है. जहां कल हंसने और झूमने की आवाजें थीं वहां अब सिर्फ सिसकियां और रोते लोग दिखाई दे रहे हैं. लड़के के परिवार ने दुल्हन के स्वागत की तैयारियां कर ली थीं. मां-बाप ने सोचा था कि बेटा नई नवेली दुल्हन को लेकर घर आता ही होगा लेकिन उनको क्या पता था कि बेटे और बहू की लाशें लौटेंगी. इस खबर से सिर्फ परिवार में ही नहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है.

बेटी-दामाद की आखिरी विदाई!

लड़की का परिवार भी कहां जनता था कि जिस बेटी को वह बैंड-बाजे के साथ दुल्हन से सजे लिबास में हमेशा के लिए विदा कर रहे हैं, यह उनकी लाड़ली की आखिरी विदाई है.बेटी और दामाद की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका मानो सबकुछ उजड़ गया है.

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Deputy CM Brijesh Pathak ने दिया मामले की जांच का आश्वासन
Topics mentioned in this article