हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सबसे ज़्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) के टिकट कटने को लेकर है. जिसको लेकर बीजेपी (BJP) में बगावत बढ़ गई है. इससे प्रेम कुमार धूमल क्या वाकई नाराज हैं, इन तमाम सवालों पर हमारे एनडीटीवी के संवाददाता सौरभ शुक्ला ने प्रेम कुमार धूमल से बात की. टिकट कटने के सवाल के जवाब में प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला मेरा था. मैं चाहता हूं कि किसी दूसरे आदमी को मौका मिले. मेरी सीट पर आर्मी के रिटायर कैप्टन को मौकै मिला हो जो पार्टी के वफादार कार्यकर्ता भी हैं. इस मामले पर धूमल ने कहा कि जो बीत गई सो बीत गई. अब हमें आगे पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए.
धूमल ने कहा कि पार्टी में एक सीट से टिकट की दावेदारी करने वाले कई सारे लोग होते हैं, लेकिन टिकट एक ही आदमी को मिलता है. पार्टी से लोग जब बगावत करते हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी को नुकसान तो होता ही है. चाहे एक वोट भी कम हुआ तो पार्टी को नुकसान होता है.
अग्निवीर योजना को लेकर हिमाचल के युवाओं ने खासी नाराजगी जताई है. इस पर और क्या कहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चार साल बाद रिटायर होने वाले जवानों को 25 लाख मिलेगा. चार साल में उन्हें ग्रेजुएट की डिग्री दी जाएगी. जवान जब इस योजना को ठीक से समझेंगे तो उनको योजना ठीक लगेगी.पार्टी को सपोर्ट करने के सवाल पर धूमल ने कहा कि पार्टी में कई तरह के पद होते हैं. हर तरह के पद एक समय के बाद खत्म हो जोते हैं, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता का पद कभी खत्म नहीं होता. मैं बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा.
ये भी पढ़ें :
- छावला रेप केस में दोषियों की रिहाई : SC ने पुलिस की इस घोर लापरवाही को बनाया फैसले का आधार
- नांदेड़ में गुरु नानक जयंती के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने की शिरकत, पगड़ी में आए नज़र
- मजीरे की ताल पर बच्चों को पहाड़ा सीखा रहे हैं 'मास्टर जी', लोगों को खूब पसंद आ रहा है VIDEO
EWS को नौकरी और शिक्षा में जारी रहेगा 10 फीसदी आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला