हरियाणा सरकार सभी वयस्कों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगवाएगी, 300 करोड़ का खर्च आएगा

प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली और करीब 1 करोड़ 88 लाख को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है. वहीं राज्य में अब तक करीब 3,71,700 बूस्टर डोज भी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हरियाणा सरकार सभी वयस्कों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगवाएगी, 300 करोड़ का खर्च आएगा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाने की कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की बीजेपी सरकार ने 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के वयस्क नागरिकों को मुफ्त कोरोना बूस्टर डोज लगाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा की है. बूस्टर डोज लगाने पर आने वाले 300 करोड़ रुपये का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाने की कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली और करीब 1 करोड़ 88 लाख को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है. वहीं राज्य में अब तक करीब 3,71,700 बूस्टर डोज भी दी गई है.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने भी बीते गुरुवार को वैक्सीन की बूस्टर डोज़ सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त लगाने का ऐलान किया था. दिल्ली सरकार ने लिखित आदेश जारी किया है. 18-59 साल के ऐसे सभी लोग, जिनको वैक्सीन लगे (दूसरी डोज़) 9 महीने हो चुके हैं, वे सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में अब मुफ्त में बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. केंद्र सरकार के आदेश के तहत बूस्टर डोज प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी और उसके लिए टीका लगवाने वाले को पैसे देने होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बजी खतरे की घंटी, लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए नहीं आ रहे आगे
दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान : कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज सरकारी केंद्रो पर मुफ्त लगेगी
तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पतालों ने नहीं कम की कोविड वैक्सीन की कीमत, बूस्टर डोज की लचर शुरुआत

Advertisement

कोविड-19: क्या एक्‍सई वेरिएंट भारत को चौथी लहर की ओर ले जा सकता है?

Featured Video Of The Day
Pakistan ने फिर तोड़ा Ceasefire, LoC पर रातभर की फायरिंग | BREAKING NEWS