हापुड़ फैक्ट्री ब्लास्ट : UPSIDC के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने घूस लेकर दी थी गलत रिपोर्ट, गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कि यूपीएसआईडीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा द्वारा कुछ महीने पहले बंद पड़ी रूही इंडस्ट्रीज को जांच में चालू हालत में दिखाया गया था और गलत रिपोर्ट बनाने के लिए फैक्ट्री मालिक दिलशाद से रिश्वत ली गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हापुड़ फैक्ट्री में ब्लास्ट (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश:

हापुड़ पुलिस ने UPSIDC के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा को गिरफ्तार किया है. मिश्रा के खिलाफ धौलाना तहसीलदार की तहरीर पर धौलाना थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पर रिश्वत लेकर एक बंद फैक्ट्री की फील्ड विजिट में फर्जी रिपोर्ट देने का आरोप है.

आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के UPSIDC क्षेत्र में 4 जून को रूही इंडस्ट्रीज में एक जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और 19 मजदूरों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.  जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में 10 सदस्यीय टीम गठित कर फैक्ट्रियों की जांच की जा रही थी, जिसमें यूपीएसआईडीसी की सभी फैक्ट्रियों की सघन जांच चल रही है.

हापुड़ फैक्ट्री ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत, हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने

जांच के दौरान पता चला कि यूपीएसआईडीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा द्वारा कुछ महीने पहले बंद पड़ी रूही इंडस्ट्रीज को जांच में चालू हालत में दिखाया गया था और गलत रिपोर्ट बनाने के लिए फैक्ट्री मालिक दिलशाद से रिश्वत ली गई.

जांच के बाद अनियमितताओं की जानकारी सामने आयी, जिससे उनके खिलाफ तहसीलदार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी (ARM) सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया.

Hapur Factory Blast : आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गिरफ्तारी के लिए 3 टीम गठित

हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, स्टीम ब्वॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत, 20 घायल

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- 'पाकिस्तान के हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ'