गुजरात चुनाव परिणाम : अमरेली में भाजपा, वाघोडिया में पार्टी के बागी और निर्दलीय उम्मीवार आगे

Gujarat Election Results :भाजपा के जिलाध्यक्ष कौशिक वेकारिया ने मतगणना के चौथे दौर तक 13,322 वोट हासिल किए हैं, वहीं धनानी को अब तक 7,638 वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रवि धनानी के खाते में 6,000 मत आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Election Results 2022 :गुजरात चुनाव में अमरेली सीट से भाजपा और वाघोडिया में पार्टी के बागी और निर्दलीय उम्मीवार आगे हैं.
अमरेली:

पाटीदार बहुल अमरेली विधानसभा सीट पर तीन बार जीत हासिल कर चुके कांग्रेस नेता परेश धनानी बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी से 5,600 मतों के अंतर से पिछड़ते दिखे. वहीं वाघोडिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह वाघेला पार्टी के उम्मीदवार अश्विन पटेल से आगे हैं.

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के जिलाध्यक्ष कौशिक वेकारिया ने मतगणना के चौथे दौर तक 13,322 वोट हासिल किए हैं, वहीं धनानी को अब तक 7,638 वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रवि धनानी के खाते में 6,000 मत आए हैं.

अमरेली में तीनों प्रमुख उम्मीदवार पाटीदार समुदाय से आते हैं. यह सीट भाजपा और कांग्रेस के लिए हमेशा उतार-चढ़ाव वाली रही है.

वाघोडिया सीट पर सात दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सत्यजीत सिंह गायकवाड़ तीसरे स्थान पर हैं.

मजेदार बात है कि छठी बार विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक मधु श्रीवास्तव चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में धर्मेंद्र सिंह वाघेला को 10,000 मतों के अंतर से हराया था.

यह भी पढ़ें-

LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022

दिग्‍गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights     

दिग्‍गज  LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights 

In MAP: LIVE Results Gujarat

In Map: LIVE Results Himachal

Election Results 2022 : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मुंबई : संपत्ति के लिए बेसबॉल के बल्ले से सगी मां को कई बार मारकर की हत्या,शव नदी में फेंका : पुलिस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News