गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर अमित शाह ने किया Tweet, जानें किसे दिया जीत का श्रेय

Gujarat Election Results : गुजरात के रुझानों में भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी. गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर गुजरात की जीत पर बधाई दी है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिख रही है, गुजरात (Gujarat Election Results) के रुझानों में भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी. गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा. अब इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है.

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील और अथक परिश्रम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई."

वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election Results) में कांग्रेस पार्टी 39 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति पर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों से कहा है कि जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद चंडीगढ़ चले जाएं.

यह भी पढ़ें-

LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022

दिग्‍गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights     

दिग्‍गज  LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights 

In MAP: LIVE Results Gujarat

In Map: LIVE Results Himachal

Election Results 2022 : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मुंबई : संपत्ति के लिए बेसबॉल के बल्ले से सगी मां को कई बार मारकर की हत्या,शव नदी में फेंका : पुलिस

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते