पीएम मोदी ने उच्‍चस्‍तरीय बैठक कर मोरबी ब्रिज हादसे के राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की

 PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सोमवार शाम मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री को बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गई. उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सोमवार शाम मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री को बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गई. उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.

प्रधानमंत्री को मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. प्रधान मंत्री ने एक बार फिर यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले. उच्च स्तरीय बैठक में सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया.

इससे पहले PM नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के थराड में पानी की आपूर्ति की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए भावुक हो गए. कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी, मोरबी में ब्रिज गिरने के कारण जान गंवाने वालों को याद करते हुए भावुक हो गए. PM मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में केंद्र सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है और गुजरात सरकार पूरी शक्ति से राहत और बचाव के काम में लगी हुई है. 

Advertisement

PM ने कहा, "विकास के कार्यक्रम करें या न करें, इस बात को लेकर मैं व्याकुल था. लेकिन आपके प्यार और सेवा और कर्तव्य पालन के ‘संस्कार' के कारण, मुझे यहां मजबूत दिल से लाया. मोरबी हादसे के बाद मैं बहुत व्यथित हूं. मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है. शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी. एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है.

Advertisement

यहां पढ़ें गुजरात ब्रिज हादसा से जुड़ी बड़ी खबरें:- 
गुजरात के ब्रिज का पुराना केबल भारी दबाब के कारण टूटा : फॉरेंस‍िक सूत्र
Morbi Exclusive : मरम्मत के बाद बिना फिटनेस सर्टिफिकेट ब्रिज को समय से पहले खोल दिया, 141 की मौत
गुजरात : पुल हादसे का वीडियो आया सामने, नदी में गिरते दिख रहे हैं लोग
"कुछ लोगों ने जानबूझ कर पुल हिलाया" : मोरबी दुर्घटना में बाल-बाल बचे परिवार का बयान 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया