ग्रेटर नोएडा : चीनी जासूसी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश! पूर्व मंत्री के बेटे के फार्म हाउस में चल रहा था क्लब

एसएसबी के इनपुट के बाद जब इस क्लब पर रेड की तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही तमाम लोग फरार होने में कामयाब हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा के चीनी क्लब मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में फार्म हाउस को किराए पर दिलाने वाले रवि नटवरलाल को गुजरात से हिरासत में लिया है. पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि जिस फार्म हाउस में बनी बिल्डिंग में चीनी क्लब चलाया जा रहा था वो एक पूर्व मंत्री के बेटे के नाम है. शक है कि चीनी नागरिकों द्वारा यहां से हनी ट्रेप कर जासूसी का एक बड़ा रैकेट चल रहा था.

पिछले दो सालों से जिस तरह चोरी छुपे फार्महाउस  के अंदर चीन के क्लब के तर्ज पर एक अलग दुनिया बनाई हुई थी और नार्थ ईस्ट की लड़कियों समेत यहां पर ज्यादातर चीनी मूल के नागरिक ही आते थे. पुलिस को शक है कि यहां से भारत के खिलाफ जासूसी करने वाले लोगों को ना सिर्फ ट्रेनिंग दी जाती थी बल्कि उनके लिए मौज मस्ती करने का भी पूरा इंतज़ाम था. खास बात यह है कि इस फार्महाउस का मालिक एक पूर्व मंत्री का बेटा है.

एसएसबी के इनपुट के बाद जब इस क्लब पर रेड की तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही तमाम लोग फरार होने में कामयाब हो गए. सिर्फ यही नहीं किसी ने रिमोट के ज़रिए कहीं दूर बैठकर ही फार्म हाउस में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को डिलीट कर दिया था. पुलिस अब डिलीट हुई फुटेज को रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है.  क्लब में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. क्लब में 70 कमरे हैं और हर कमरे के दरवाजे को खोलने के लिए इलेक्ट्रिक डिवाइस लगी है.

Advertisement

पुलिस को अपनी जांच में ये भी पता चला कि इस क्लब के इंटीरियर जिस शख्स ने किया है वो अरुणाचल प्रदेश के एक मंत्री की बेटी का पति है. पुलिस ने इस मामले में 3 नागरिकों और 1 भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है. एक चीनी नागरिक की गर्लफ्रैंड भी पकड़ी गई है जो नागालैंड की रहने वाली है. फिलहाल इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात से पड़के गए रवि नटवरलाल से मिलिट्री इंटेलिजेंस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोग पूछताछ कर रहे है. लापरवाही बरतने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Advertisement
Topics mentioned in this article