एयर इंडिया की उड़ानों में ‘गूंजा’ रतन टाटा का स्वागत संदेश

ऑडियो संदेश में टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कहा, "टाटा समूह एयर इंडिया को यात्रियों की सुविधा एवं सेवा के मामले में पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए रोमांचित है.''

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

एयर इंडिया (Air India) की कमान टाटा समूह के हाथों में जाने के चंद दिन बाद एयरलाइन की उड़ानों के दौरान रतन टाटा (Ratan Tata) का एक ऑडियो संदेश गूंजता हुआ सुनाई दे रहा है. इस ऑडियो संदेश में टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कहा, "टाटा समूह एयर इंडिया को यात्रियों की सुविधा एवं सेवा के मामले में पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए रोमांचित है.'' एयर इंडिया ने बुधवार को एक ट्वीट में रतन टाटा का एक छोटा वीडियो संदेश भी जारी किया. फ्लाईएआई हैशटैग से जारी इस ट्वीट में कहा गया कि टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा ने एयर इंडिया की उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया है. रतन टाटा ने इस वीडियो संदेश में कहा, "टाटा समूह एयर इंडिया के नए ग्राहकों का स्वागत करता है और इसे उनकी पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर रोमांचित है.''

क्या एयर इंडिया बनी रहेगी 'देश की एयरलाइन'? NDTV से बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये जवाब

कर्ज में डूबी एयर इंडिया को सरकार ने गत 27 जनवरी को ही टाटा समूह के हवाले किया था. इस तरह एयर इंडिया करीब सात दशक बाद एक बार फिर टाटा घराने के पास लौट आई है. टाटा समूह की कंपनी टैलेस ने एयर इंडिया के साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी अधिग्रहण किया है और एआईएसएटीएस में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है.

Advertisement

'चुनौतियों' से भरा था Air India को बेचने का टास्क, NDTV से बोले मंत्री सिंधिया

गौरतलब है, टाटा समूह ने पिछले साल अक्टूबर में एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एयर इंडिया और एआईएसएटीएस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोली जीती थी. समूह ने 28 जनवरी को विमानन कंपनी का औपचारिक रूप से अधिग्रहण पूरा कर लिया.

Advertisement

आज से टाटा की हुई एयर इंडिया, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हुईं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai: NCP Ajit Pawar गुट के स्थानीय नेता सचिन कुर्मी की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार