"मैं ही क्यों?": गूगल इंडिया ने कर्मचारी को 'स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड देने के बाद नौकरी से निकाला  

अचानक छंटनी के कारण कई कर्मचारी काफी दुखी हैं और इसने उन्हें दिग्गज टेक कंपनी को लेकर अपनी कहानियां साझा करने के लिए प्रेरित किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
गूगल इंडिया के एक कर्मचारी ने लिंक्डइन पर अपनी आपबीती साझा की है.
नई दिल्ली:

टेक्नोलॉजी क्षेत्र के लिए पिछले कुछ महीने काफी निराशाजनक रहे हैं. कई बड़ी टेक कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है. दिग्गज टेक कंपनी गूगल के भारत में कंपनी के विभिन्न विभागों से करीब 450 कर्मचारियों को नौकरियों से निकालने के बारे में जानकारी मिली है. अचानक छंटनी के कारण कई कर्मचारी काफी दुखी हैं और इसने उन्हें दिग्गज टेक कंपनी को लेकर अपनी कहानियां साझा करने के लिए प्रेरित किया है. हैदराबाद में रहने वाले और जॉब जाने से प्रभावित गूगल इंडिया के एक कर्मचारी ने लिंक्डइन पर अपनी आपबीती साझा की है. यह कर्मचारी कंपनी में डिजिटल मीडिया के वरिष्ठ सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे. 

अपनी एक लंबी पोस्ट में कर्मचारी ने कहा कि कैसे शनिवार की सुबह 'मेरे दिल की धड़कन रुक गई', जब यह सूचित करने वाला मेल मिला कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि ‘स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ‘ बैज देने के बाद भी गूगल ने नौकरी से निकाल दिया. 

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "शनिवार की सुबह मेरे दिल की धड़कन रुक गई जब मुझे अपने फोन पर एक पॉप-अप ईमेल नोटिफिकेशन मिला, यह ईमेल गूगल ऑपरेशंस सेंटर से था. मैं छंटनी से प्रभावित हुआ हूं - गूगल ऑपरेशंस सेंटर में कर्मचारियों की छंटनी. सबसे मूल्यवान सम्मानित कंपनियों में से एक. मैं एक गर्वित #Googler था और हमेशा रहूंगा. मेरा पहला सवाल था कि एक महीने तक स्टार परफॉर्मर होने के बावजूद मैं ही क्यों? और मैंने देखा कि कोई जवाब ही नहीं था!"

Advertisement

छंटनी ने उन्हें कैसे प्रभावित किया है, इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "2 महीने के लिए मेरा वेतन आधा है! मेरी वित्तीय योजना पूरी तरह से बर्बाद हो गई है! यह शनिवार को हुआ और मुझे इसे लिखने की ताकत हासिल करने में दो दिन लग गए और अब मुझे अपने अस्तित्व के लिए लड़ना होगा."

Advertisement

पूर्व गूगल कर्मचारी ने लिंक्डइन पर लोगों से उनके लिए उपलब्ध बेहतर अवसर का सुझाव देने का भी आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे कनेक्शन इस पर प्रतिक्रिया देते हैं तो इससे मुझे किसी बेहतर अवसर तक पहुंचने में मदद मिलेगी. छंटनी की लड़ाई लड़ रहे सभी लोगों को आंतरिक और अस्तित्व की लड़ाई लड़ने का रास्ता मिल जाए.‘

Advertisement

गुरुग्राम स्थित गूगल क्लाउड प्रोग्राम मैनेजर आकृति वालिया को भी हटा दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में फर्म में अपने पांच साल पूरे किए थे. उन्होंने बताया कि कैसे उसके कंप्यूटर पर ‘एक्सेस डिनाइड‘ मैसेज ने उन्हें सुन्न कर दिया. 

Advertisement

जनवरी में, अल्फाबेट इंक ने घोषणा की थी कि वह करीब 12 हजार नौकरियों यानी अपने छह फीसदी कर्मचारियों को निकाल रहा है. सीईओ सुंदर पिचाई ने एक मेमो में कर्मचारियों को बताया कि फर्म ने अपने उत्पादों, लोगों और प्राथमिकताओं की समीक्षा की, जिससे नौकरी में कटौती हुई. 

इससे पहले जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने 10 हजार नौकरियों में कटौती या अपने कर्मचारियों की संख्या का करीब 5 प्रतिशत कम करने की घोषणा की थी. अमेजन भी 18 हजार नौकरियों में कटौती कर रहा है. मेटा ने पिछले अपनी पहली बड़ी छंटनी में 11 हजार से अधिक कर्मचारियों को जाने के लिए कहा था, यह इसके कार्यबल का 13 फीसदी था. 

ये भी पढ़ें:

* Twitter ने फिर की 200 कर्मचारियों की छंटनी, प्रोडक्ट मैनेजर्स और डेटा साइंटिस्ट की गई नौकरी
* नए सिरे से छंटनी की योजना बना रही फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta : रिपोर्ट
* 5-प्वाइंट न्यूज़ : कौन हैं YouTube के नए CEO - भारतीय मूल के नील मोहन


 

Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र
Topics mentioned in this article