सुशासन की जीत हुई है... बिहार चुनाव में NDA की सुनामी पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में जनता ने एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल कर एनडीए ने शानदार वापसी की है. इसी बीच बिहार रिजल्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इसे सुशासन की जीत बताया है.

पीएम मोदी ने कहा, "सुशासन की जीत हुई है. विकास की जीत हुई है. जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है. सामाजिक न्याय की जीत हुई है. बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा."

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है. उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया. मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में कांग्रेस की बोहनी, किशनगंज की सीट जीती

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: Patna की Bankipur Seat पर BJP की जीत, पार्टी अध्यक्ष ने जताई खुशी