24 दिसंबर से 3 जनवरी तक विदेश से आने वाले 124 लोगों में मिले 11 टाइप के कोरोना वेरिएंट

Corona को लेकर जनवरी महीना काफी अहम है. टीके अब तक अलग-अलग वेरिएंट पर प्रभावी रहे हैं. फिलहाल corona का खतरा टला नहीं है, पर किसी वेरिएंट को लेकर चिंता की बात भी फिलहाल सामने नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Corona को लेकर जनवरी महीना काफी अहम है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक 19,227 अंतरराष्ट्रीय मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की गई. विदेश से आने वाले 124 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 11 टाइप के कोरोना वेरिएंट इन मरीजों में मिले.

सबसे ज्यादा 14 लोग XBB 1, 2, 3, 4,5 से संक्रमित मिले. BA.5.2 से  2 लोग संक्रमित मिले. BQ 1.1 and BQ1.122, BQ 1. 1.5 से 9 लोग संक्रमित हुए थे. CH1.1, CH.1.1.1 से 3 को संक्रमण हुआ. BF.7.4.1 से 1 व्यक्ति संक्रमित हुआ. BB3 से एक में संक्रमण हुआ. BN 1.2 और BN 1.3 से 3 लोग संक्रमित हुए थे. BY 1 से 1 व्यक्ति संक्रमित हुआ. BF 5 से भी 1 व्यक्ति संक्रमित हुआ. इन वेरिएंट की मौजूदगी विदेश से आने वाले यात्रियों में मिली है. अब तक किसी वेरिएंट का खास असर नहीं दिखा है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, Corona को लेकर जनवरी महीना काफी अहम है. टीके अब तक अलग-अलग वेरिएंट पर प्रभावी रहे हैं. फिलहाल corona का खतरा टला नहीं है, पर किसी वेरिएंट को लेकर चिंता की बात भी फिलहाल सामने नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

"गाड़ी दीपक नहीं, अमित चला रहा था" : कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने दिए ये 5 बड़े अपडेट

Advertisement

कंझावला मामले में आया नया सीसीटीवी वीडियो : रोहिणी सेक्टर 1 से ऑटो में बैठकर भागे थे आरोपी

"नवीनतम हमला गरीब पर" : केंद्र सरकार की ऐप आधारित मनरेगा उपस्थिति पर कांग्रेस

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?