अमेरिका-कनाडा सीमा पर चार भारतीयों की मौत: गुजरात पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

प्राथमिकी के अनुसार मारे गए लोग प्रवीणभाई चौधरी (50), उनकी पत्नी दक्षा (45), बेटा मीत (20) और बेटी विधि (24) मेहसाणा के विजापुर तालुका में मानेकपुरा-दभाल गांव के रहने वाले थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अहमदाबाद:

कनाडा से अमेरिका जाने की कोशिश में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के लगभग एक महीने बाद गुजरात की मेहसाणा पुलिस ने तीन एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह परिवार मेहसाणा जिले का रहने वाला था. मेहसाणा के वसई पुलिस थाने के निरीक्षक जे. एस. रबारी ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार तीन एजेंट ने इस परिवार के लोगों से यहां 60 लाख रुपए कथित तौर पर लिए थे और चारों लोगों को खराब मौसम के बीच अमेरिका-कनाडा सीमा पर सेंट लॉरेंस नदी को एक नौका से पार करने के लिए मजबूर किया था.

प्राथमिकी के अनुसार मारे गए लोग प्रवीणभाई चौधरी (50), उनकी पत्नी दक्षा (45), बेटा मीत (20) और बेटी विधि (24) मेहसाणा के विजापुर तालुका में मानेकपुरा-दभाल गांव के रहने वाले थे. कनाडा पुलिस ने पहले कहा था कि चार लोगों के शव 30 मार्च को कनाडा के क्यूबेक तथा अमेरिका के न्यूयॉर्क में सेंट लॉरेंस नदी के किनारे पाये गये थे. रबारी ने कहा, ‘‘मारे गए लोगों के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने बुधवार को तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.''

प्राथमिकी में कहा गया कि निकुलसिंह विहोल, सचिन विहोल और अर्जुनसिंह चावडा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. निकुलसिंह और सचिन मेहसाणा जिले के वडासन गांव से है वहीं अर्जुनसिंह इसी जिले के दधियाल गांव से है और सचिन का रिश्तेदार है.

Advertisement

प्रवीणभाई के छोटे भाई अश्विनभाई की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि चौधरी परिवार तीन फरवरी को आगंतुक वीजा पर कनाडा गया था और उन्होंने दावा किया था वे छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. चारों लोगों का अंतिम संस्कार कनाडा में 10 अप्रैल को वहां रहने वाले उनके कुछ रिश्तेदारों की मदद से किया गया था.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Motorola Edge 60 Fusion, GPT-4o और iPhone का Secret Design | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article