सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव कराएंगे इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव 

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के साथ हुए समझौते के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव के तौर पर राजीव मेहता अपने पद पर बने रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

उच्चतम न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी है. जस्टिस राव इसके लिए अपनी निगरानी में चुनाव के लिए मतदाता सूची भी तैयार करवाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने निर्देश दिया कि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के साथ हुए समझौते के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव के तौर पर राजीव मेहता अपने पद पर बने रहेंगे.

पीठ ने केंद्रीय खेल मंत्रालय को इस बाबत सभी सुविधाएं मुहैया कराने के भी समुचित निर्देश दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक