"रूस के साथ संबंधों को भारत के लिए बाधा मानना ठीक नहीं" : विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S jaishankar On India Russia Relation) ने कहा, ‘‘ रूस के साथ हमारा रिश्ता है और यह रिश्ता एक पल, एक दिन, एक महीने या एक साल में बना रिश्ता नहीं है, यह लगभग 60 वर्षों का संचित संबंध है.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत-रूस रिश्तों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि रूस के साथ भारत का 60 साल पुराना रिश्ता (S jaishankar On India Russia Relation)  है और यह कहना सही नहीं है कि यह रिश्ता नयी दिल्ली के लिए बाधा है.  जयशंकर की एक प्रौद्योगिकी सम्मेलन में यह टिप्पणी यूक्रेन में युद्ध के बावजूद मजबूत भारत-रूस संबंधों के कारण पश्चिमी शक्तियों के बीच बढ़ती बेचैनी की पृष्ठभूमि में आई है. उन्होंने कहा, ‘‘ रूस के साथ हमारा रिश्ता है और यह रिश्ता एक पल, एक दिन, एक महीने या एक साल में बना रिश्ता नहीं है, यह लगभग 60 वर्षों का संचित संबंध है.''

ये भी पढे़ं-अदाणी ग्रुप को कर्ज़ देने से पहले अमेरिका ने की थी हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच

एस जयशंकर ने कहा, ‘‘अक्सर मैं देखता हूं कि एक समस्या को इस तरह से परिभाषित किया जाता है जैसे कि इस संबंध के कारण भारत में कहीं न कहीं कोई बाधा है.''उन्होंने कहा कि इस रिश्ते ने हमें कई बार बचाया है. विदेश मंत्री जयशंकर ने दोनों पक्षों के संबंध के ऐतिहासिक पहलुओं का भी जिक्र किया. वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण और वितरण के प्रयासों को प्रधानमंत्री प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण कहते हैं. आज औसत व्यक्ति न केवल इसका उपयोग करता है बल्कि इससे जुड़ता भी है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के सीएम, विधायकों से बातचीत के बाद कांग्रेस आलाकमान का फैसला: सूत्र

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: पुलिस न आती तो नरसंहार हो जाता: सोनू-मोनू के पिता | Mokama | Gangwar In Bihar