दिल्ली विधानसभा में पहली बार सीएम और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगी महिलाएं, आतिशी चुनी गई नेता विपक्ष

हाल ही में संपन्‍न दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हास‍िल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हो रही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली विधानसभा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब नेता विपक्ष और मुख्यमंत्री की भूमिका में महिलाएं दिखेंगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र की शुरुआत से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता विपक्ष चुना गया है. आप नेता संजीव झा ने विपक्ष के नेता की भूमिका के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. दरअसल आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए रविवार को आप ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. यह बैठक आप मुख्यालय में दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई. बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर फैसला लिया गया और ये जिम्मेदारी आतिशी को सौंपी गई. बता दें दिल्ली विधानसभा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष की भूमिका में महिलाएं दिखेंगी. 

तीन दिन चलेगा विधानसभा सत्र

  • इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा ने दिल्ली में नई सरकार बनाई है.
  • विधानसभा में बीजेपी के 48 विधायक हैं जबकि विपक्षी दल आप के 22 सदस्य हैं.
  • बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया है.
  • 24 फरवरी को सुबह 11 बजे नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा.
  • इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली शपथ दिलाएंगे.
  • दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है.
  • तीन दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. 
  • यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगी.

जब तक विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता, अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे विधानसभा स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. बता दें तीन बार के विधायक और तीन बार पार्षद रहे विजेंद्र गुप्ता को भाजपा ने अगला विधानसभा अध्यक्ष नामित किया है. 

25 फरवरी को विधानसभा के इस सत्र में उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण होगा. इसके बाद विधानसभा के पटल पर सीएजी रिपोर्ट रखी जाएगी. एलजी के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगी. 27 फरवरी को सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम