इंदौर के एक छह मंजिला होटल में लगी आग.. 42 लोगों को बचाया गया, 10 अस्पताल में भर्ती

अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें होटल की छठी मंजिल पर फंसे कुछ लोग चादरों को बांधकर रस्सी की तरह नीचे लटकाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया.
इंदौर (मध्यप्रदेश):

इंदौर के एक छह मंजिला होटल में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने इसमें फंसे 42 लोगों को बाहर निकाला. राऊ थाना प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि 'पपाया ट्री होटल' में आग लगने से इसमें ठहरे लोग फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि होटल से बाहर निकाले गए 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से ज्यादातर लोगों को होटल में धुआं भरने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन) आरएस निंगवाल ने बताया कि आग की शुरुआत होटल के भू-तल की छत से हुई और इस इमारत के भीतर धुआं भर गया. उन्होंने कहा कि कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया और होटल में आग से निपटने के उचित इंतजाम नहीं पाए गए.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "होटल प्रबंधन ने 'हाइड्रेंट' (आग बुझाने की प्रणाली) लगा रखा है जो सामान्य बिजली कनेक्शन से जुड़ा है. आग लगने के दौरान बिजली बंद होने से 'हाइड्रेंट' ने काम ही नहीं किया." निंगवाल ने कहा कि अगर होटल प्रबंधन 'हाइड्रेंट' को जनरेटर से जोड़कर रखता, तो आग लगने के दौरान इसे चलाकर लपटों पर तुरंत काबू पाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि वह होटल प्रबंधन के खिलाफ उचित कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन और इंदौर नगर निगम को पत्र लिखेंगे.

Advertisement

इस बीच, अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें होटल की छठी मंजिल पर फंसे कुछ लोग चादरों को बांधकर रस्सी की तरह नीचे लटकाते नजर आ रहे हैं, जबकि अग्निशमन दस्ता सीढ़ी की मदद से उन्हें नीचे उतारता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया, "ये लोग घबराकर होटल से नीचे कूदना चाहते थे, लेकिन हमने उन्हें कूदने नहीं दिया. हमने सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित नीचे उतार लिया."

Advertisement

होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने सुरक्षित बाहर निकलने के बाद बताया, "मैं और मेरे कुछ साथी होटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर रुके थे और आग लगने के दौरान शोर सुनकर हम फटाफट नीचे उतरकर बाहर निकले. उस वक्त पूरे होटल में धुआं भर चुका था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Trump की ईरानियों को कड़ी चेतावनी | Iran | America | Israel Hamas War | US
Topics mentioned in this article