Read more!

जानिए सुप्रीम कोर्ट के नोटबंदी के फैसले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया. शीर्ष न्यायालय ने कहा कि केंद्र सरकार का 2016 में 500 रुपए और 1,000  रुपए के पुराने नोटों को बंद करने वाला फैसला सही था.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए, निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, "नोटबंदी पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आज के फैसले का स्वागत है. पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ (4-1 बहुमत के माध्यम से) ने इस मुद्दे की सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद विमुद्रीकरण को बरकरार रखा है और निर्णय को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं को खारिज कर दिया है."

उन्होंने आगे लिखा, "यहां तक ​​कि असहमति जताने वाले न्यायाधीश ने भी कहा है कि "विमुद्रीकरण एक सुविचारित और सुविचारित निर्णय था, जिसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली बुराइयों, जैसे कि काला धन, आतंक के वित्तपोषण और जाली मुद्रा को लक्षित करना था. SC ने टिप्पणी की: "केंद्र सरकार का निर्णय RBI बोर्ड की मंजूरी के बाद था जो केंद्र की शक्तियों के खिलाफ अंतर्निहित सुरक्षा को दर्शाता है. यह नहीं कहा जा सकता है कि केंद्र को RBI अधिनियम के तहत अत्यधिक शक्ति का प्रतिनिधिमंडल है जो संसद के प्रति जवाबदेह है."

ये भी पढ़ें:- 
कंझावला केस: लड़की को घसीटने के आरोपियों ने कुछ घंटे पहले ही दोस्‍त से मांगी थी कार- पुलिस

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: PM Modi की ये बात सुनकर AAP क्यों घबराई | BJP | Arvind Kejriwal