1991 के सुधार 20वीं सदी की गाथा थे, मौजूदा सुधार 21वीं सदी के नए भारत के लिए हैं : निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी की मुश्किल स्थिति में इकोनॉमी को मुश्किलों से उबारने के लिए हमने बजट 2021 में बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने पर जोर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने कहा, एनडीए सरकार ने इकोनॉमी को नियंत्रण मुक्‍त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए सरकार ने इकोनॉमी को नियंत्रण मुक्‍त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में जीएसटी और दिवाला और दिवालियापन संहिता को लागू किया. हमारे पथप्रदर्शक दर्शन, 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास को मतलब यह था कि किसी आधार पर कोई तुष्‍टीकरण नहीं किया जाएगा.' वित्‍त मंत्री ने यह विचार Live Hindustan से बातचीत के दौरान व्‍यक्‍त किए. कोविड महामारी के दौरान कमज़ोर पड़े सेक्टरों को पटरी पर लाने के लिए 6,28,993 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान करने वाली वित्‍त मंत्री ने कहा कि न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के अंतर्गत संरचनात्‍मक सुधार पर ध्‍यान दिया जा रहा है. पुराने बोझिल कानूनों को खत्‍म किया जा रहा है. ये पुराने कानून बेईमान नियामकों के मुफीद थे. उन्‍होंने कहा  कि राज्‍यों के साथ मिलकर हमने तय किया है कि अगस्‍त 2022 यानी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लोगों ने इन नियमों से भी आजादी मिल जाएगी.

केंद्र स्वास्थ्य ढांचे में सुधार पर 23,220 करोड़ रुपये खर्च करेगा, बच्चों की सेहत पर ध्यान

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी की मुश्किल स्थिति में इकोनॉमी को मुश्किलों से उबारने के लिए हमने बजट 2021 में बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने पर जोर दिया है. बैकों को पेशेवर बनाने पर ध्‍यान दिया जा रहा है. तकनीक का इस्‍तेमाल करके टैक्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन को फेसलेस किया जा रहा है, इसका फायदा करदाताओं को होगा. इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों से रेवेन्‍यू के नए स्रोत तलाशे जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि 1991 के सुधार 20वीं सदी की गाथा थे लेकिन आज जो सुधार किए जा रहे वे 21वीं सदी के नए भारत के लिए हैं. 

कोविड प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी स्कीम की घोषणा, जानें पूरी डिटेल्स

वित्‍त मंत्री ने 90 के दशक के आर्थिक उदारीकरण का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 1991 में उदारीकरण के साथ घुटन भरी इस अर्थव्‍यवस्‍था ने ताजी हवा महसूस की, हम इसके लिए तत्‍कालीन पीएम पीवी नरसिंहराव और वित्‍त मंत्री मनमोहन सिंह की राजनीतिक इच्‍छाशक्ति को याद करते हैं, इन्‍होंने इकोनॉमी को उबारा. लेकिन यदि हम उस नेतृत्‍व की सराहना करते हैं तो हमें उनकी इस बात के लिए भी आलोचना करनी चाहिए कि वित्‍त मंत्री से पीएम बनने वाले उस शख्‍स ने पूरा एक दशक गंवा दिया और आर्थिक सुधार की रफ्तार को कायम करने में नाकाम रहे. उन्‍होंने कहा कि यह सियासी इच्‍छाशक्ति और प्रतिबद्धता में कमी का मामला था. 

Advertisement

देश की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज, वितमंत्री ने 8 राहत उपायों का किया ऐलान

Featured Video Of The Day
जवानों ने रोका Bijapur कांड-2, विस्फोट से पहले ही 50 KG का IED Bomb ऐसे किया डिफ्यूज
Topics mentioned in this article