मालेगांव ब्लास्ट मामले में मुंबई की विशेष NIA अदालत ने सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है. यह मामला 17 वर्षों तक चला जिसमें महाराष्ट्र ATS और NIA ने तीन चार्जशीट दाखिल कीं और जांच में बदलाव किए. अदालत ने हिंदू आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल को खारिज कर इस मामले का अंत किया है.