ग्रेटर नोएडा वेस्ट में झमाझम बारिश से कई सोसाइटियों की बेसमेंट पार्किंग तालाब बन गईं. ईको विलेज-1 सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग में पानी भरने से करीब 15-20 वाहन डूब गए. अजनारा होम्स, महागुन मायवुड्स और श्री राधा स्काई गार्डन जैसी सोसाइटियों में भी जलभराव हुआ.