UP: यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला जज को मिली जान से मारने की धमकी

महिला जज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया धमकी भरा लेटर
बांदा:

एक महिला जज को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया है. ये मामला बांदा का है. जानकारी के अनुसार लगभग 4 माह पहले बाराबंकी में तैनाती के दौरान एक न्यायिक अधिकारी पर महिला सिविल जज ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उच्च न्यायालय में यौन उत्पीड़न के आरोप की इस समय जांच चल रही है. वहीं अब महिला सिविल जज को किसी ने धमकी भरा पत्र भेजा है. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि धमकी भरे पत्र की रजिस्ट्री लिफाफे में मिला मोबाइल नंबर आरएन उपध्याय के नाम से है. महिला ने 3 लोगों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप भी लगाया और केस दर्ज करवाया है.

प्रधान न्यायाधीश को लिखा था पत्र

महिला ने यौन उत्पीड़न के मामले में सीजेआई को पत्र भी लिखा था. जिसमें अपना जीवन समाप्त करने की इच्छा जाहिर करते हुए इच्छा मृत्यु मांगी थी. ये पत्र काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें:- 

देखें वीडियो-

Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया