प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय (Bibek Debroy ) ने शुक्रवार को एअर इंडिया को लेकर शिकायत की है. देबरॉय ने टाटा (TATA Group) के स्वामित्व वाली एअर इंडिया (Air India) की सेवाओं के बारे में शिकायत करते हुए कहा कि एयरलाइन "निजीकरण से पहले बेहतर" थी. फ्लाइट के लेट होने पर उन्होंने कहा- 'मैं एअर इंडिया से अब तंग आ चुका हूं.'
जाने-माने अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय ने ट्वीट थ्रेड में कहा, 'मुंबई से दिल्ली के लिए AI-687 की उड़ान में देरी के बाद मैं एअर इंडिया से तंग आ गया.' एक ट्वीट का जवाब देते हुए एअर इंडिया ने कहा कि परिचालन संबंधी कारणों से उड़ान में देरी हो रही है.
देबरॉय ने ट्वीट किया, 'एअर इंडिया से तंग आ चुका हूं. एआई 687 पर मुंबई से दिल्ली के लिए बुक किया था. डिपार्चर का निर्धारित समय 16.35 (4:35 बजे) था. ETD बदलता रहता है. अब 19.00 (7 बजे) अभी जानकारी भी नहीं है. निजीकरण से पहले यह बेहतर था...,"
एक दूसरे ट्वीट में देबरॉय ने कहा- 'यह एक सचेत निर्णय है कि मैं आगे भविष्य में कभी भी एअर इंडिया से सफर नहीं करूंगा.' उन्होंने कहा- "यह निजीकरण से पहले तुलना में बहुत खराब है. कोई भी जिम्मेदार नहीं लगता है. एसटीडी हर 15 मिनट में बदल रहा है. काउंटर पर मौजूद कर्मचारी लगातार बयान बदल रहे हैं.'
देबरॉय ने यह भी कहा कि अधिक विमानों के ऑर्डर दिए जाने से स्वचालित रूप से सेवा में सुधार नहीं होता है. उन्होंने कहा, "मुंबई-दिल्ली एआई 687 नरक है, स्वर्ग नहीं. गेट पर चार घंटे. और देरी. ख़मीर की खुराक के साथ ग्राहक सेवा."
ये भी पढ़ें:-
एअर इंडिया-बोइंग के समझौते से अमेरिका- भारत के संबंध और गहरे हुए: अमेरिका
एयरबस से 250, बोइंग से 220 एयरक्राफ्ट खरीदेगी एअर इंडिया; अरबों रुपये की डील की 10 बातें
Air India के विमानों में नई शराब नीति, 10 प्वाइंट्स में जान लें बदलाव