11 months ago
नई दिल्ली:

Farmers Protest LIVE UPDATES: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और ज्यादातर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में 13 फरवरी को मार्च निकालने का आह्वान किया थी. वहीं आज 'दिल्ली चलो' आंदोलन के लिए पंजाब और हरियाणा से किसान रवाना होने लगे हैं. किसानों आंदोलन (Kisan Andolan) को देखते हुए पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. किसानों के मार्च से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श भी जारी किया है.

Feb 12, 2024 15:05 (IST)
MSP का झूठा वादा किसानों के साथ किया गया: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अपने आपको किसानों का हितैषी बताने वाली सरकार ने सड़कों पर किले ठोक दी है, सीमेंट की दीवारें लगवा दी हैं. MSP का झूठा वादा किसानों के साथ किया गया. किसान पूछ रहे हैं कि सरकार ने जो वायदे किए थे उनका क्या हुआ. इस सरकार ने किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचा. क्यों दिल्ली की किलाबंदी की जा रही है?
Feb 12, 2024 14:35 (IST)
दिल्ली में आज से एक महीने के लिए धारा 144 लागू
दिल्ली पुलिस ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के कारण व्यापक तनाव और ''सामाजिक अशांति'' के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है और यह आदेश एक माह तक लागू रहेगा
Feb 12, 2024 13:52 (IST)
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि 'दिल्ली चलो' मार्च का समर्थन करने के लिए कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आ रहे कई किसानों को हिरासत में लिया गया है. दल्लेवाल ने उनकी रिहाई की मांग की है.
Feb 12, 2024 13:35 (IST)
दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP जॉय टिर्की ने बताया, "सोशल मीडिया से लेकर हम हर चीज को मॉनिटर कर रहे हैं... हम लोगों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में 11 तारीख से ही अपनी व्यवस्था शुरू कर दी थी... 1200 जवानों को लामबंद किया गया है... अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर थोड़ा दबाव रहेगा... बड़ी सड़कों पर हमने प्रमुख इंतज़ाम किए हैं और छोटी सड़कों पर भी नजर बनाए हुए हैं... बॉर्डर पर हमने बहुपरतीय सुरक्षा और चेकिंग की व्यवस्था की है... 
Feb 12, 2024 12:53 (IST)
केंद्रीय मंत्री किसानों से करेंगे बातचीत
तीन केंद्रीय मंत्रियों का एक दल सोमवार को उन किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करेगा, जो दिल्ली की ओर मार्च करने की योजना बना रहे हैं
Feb 12, 2024 12:44 (IST)
दिल्ली: विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने 5,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है. जबकि सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए क्रेन और अन्य भारी वाहनों को तैनात किया है.
Advertisement
Feb 12, 2024 12:22 (IST)
किसानों के 'दिल्ली कूच' के चलते 12 मार्च तक 'प्रदर्शन-रैली' पर रोक. पूरी दिल्ली में लगाई गई धारा 144.
Feb 12, 2024 11:56 (IST)
किसानों के 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन के चलते हरियाणा के जींद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
Feb 12, 2024 11:45 (IST)
13 फरवरी को किसानों के 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन से पहले सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Feb 12, 2024 11:35 (IST)
दिल्ली: यात्रियों को हो रही है असुविधा
वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं की कंक्रीट के अवरोधक और सड़क पर बिछाए जाने वाले लोहे के नुकीले अवरोधक लगाकर किलेबंदी कर दी गयी है. इन उपायों से सोमवार को सुबह दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में यातायात की आवाजाही पर असर पड़ा जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है,
Advertisement
Feb 12, 2024 11:22 (IST)
अमृतसर के ब्यास से किसानों का बड़ा काफिला दिल्ली के लिए निकल चुका. इस काफिले में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर बताए जा रहे है. किसान अपने साथ राशन और रोजाना इस्तमाल की दूसरी वस्तुएं भी साथ लेकर चल रहे है. किसान कल हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पहुंचेंगे.
Feb 12, 2024 10:46 (IST)
हरियाणा: सरदूलगढ़ सीमा सील
हरियाणा: सिरसा में सरदूलगढ़ सीमा को भी सील कर दिया गया है.
Advertisement
Feb 12, 2024 10:36 (IST)
दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने गाज़ीपुर, टिकरी और सिंगू बॉर्डर पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी है.
Feb 12, 2024 10:28 (IST)
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई
किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में सभी सीनियर ऑफिसर को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सीपी रैंक के अलग-अलग ऑफिसर को बॉर्डर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जा रही है.  वहीं दिल्ली पुलिस स्टाफ की छुट्टी भी कैंसिल की जा रही हैं.
Feb 12, 2024 10:24 (IST)
हरियाणा में सात जिलों में इंटरनेट बंद
हरियाणा में13 फरवरी तक सात जिलों - अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित किया गया है.
Feb 12, 2024 10:16 (IST)
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में एक किसान को "राष्ट्र-विरोधी" करार दिया जा रहा है, क्योंकि देश भर के करोड़ों किसान कल दबाव बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करेंगे.
Feb 12, 2024 10:10 (IST)
सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग
किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है.

Feb 12, 2024 09:59 (IST)
अंबाला: पुलिस ने की शंभू सीमा सील
हरियाणा पुलिस ने किसानों आंदोलन के चलते शंभू सीमा सील कर दी गई 
Feb 12, 2024 09:52 (IST)
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस की एडवाइज़री के अनुसार, कॉमर्शियल वाहनों के लिए सोमवार से यातायात पाबंदी लगाई जाएगी. एडवाइज़री में कहा गया है कि सिंघू बॉर्डर पर सोमवार से वाणिज्यिक वाहनों के लिए और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा.
Feb 12, 2024 09:47 (IST)
टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की
 किसानों के दिल्ली मार्च के आह्वान को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की.