Analysis: विपक्ष का हथियार, उन्हीं पर वार? जानिए 'संविधान हत्या दिवस' के पीछे की रणनीति

बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपनी कम हुई साख को फिर से मजबूत करने की कोशिश में तेजी से जुट गई है. उसे लगता है कि विपक्ष के, खासकर संविधान के मुद्दे को जितना और जितनी जल्दी कुंद किया जाए, पार्टी के भविष्य के लिए उतना ही फायदेमंद होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने '370 पार' का नारा लगाया था, लेकिन जब नतीजे आए तो 240 के आंकड़े पर ही फुलस्टॉप लग गया. अनुमान से 100 सीटें कम मिलने के बाद बीजेपी में इसको लेकर कई दौर के मंथन हुए. इनमें से एक मुद्दा जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो था 'संविधान'. इसी एक मुद्दे को विपक्ष ने चुनाव में जमकर भुनाया था. कांग्रेस और INDIA गठबंधन के अन्य दलों ने लोगों को बताया कि बीजेपी 400 सीटें इसीलिए मांग रही है, क्योंकि वो संविधान बदलना चाहती है. बीजेपी 'संविधान हत्या दिवस' के जरिए इसी मुद्दे की काट खोजने में जुटी है.

केंद्र सरकार ने अब हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संविधान हत्या दिवस मनाया जाना हमें याद दिलाएगा कि जब संविधान को रौंदा गया था, तो क्या हुआ था."

'संविधान हत्या दिवस' को हर साल 25 जून को देश उन लोगों के योगदान को याद करेगा, जिन्होंने 1975 के इमरजेंसी के अमानवीय दर्द को सहन किया था. 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने को लेकर भारत सरकार की ओर से एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

'संविधान हत्या दिवस' को लेकर अधिसूचना जारी
अधिसूचना में लिखा गया है, "25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, उस समय की सरकार ने सत्ता का घोर दुरुपयोग किया था और भारत के लोगों पर ज्यादतियां और अत्याचार किए थे. भारत के लोगों को देश के संविधान और भारत के मजबूत लोकतंत्र पर दृढ़ विश्वास है. इसलिए, भारत सरकार ने आपातकाल की अवधि के दौरान सत्ता के घोर दुरुपयोग का सामना और संघर्ष करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' घोषित किया है और भारत के लोगों को भविष्य में किसी भी तरह से सत्ता के घोर दुरुपयोग का समर्थन नहीं करने के लिए पुनः प्रतिबद्ध किया है."

Advertisement

संविधान की कॉपी लेकर राहुल ने किया चुनाव प्रचार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान को हाथ में लेकर प्रचार किया और लोगों को समझाने की कोशिश की कि बीजेपी अगर दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आती है तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को बदल देगी. राहुल ने सांसद रहे अनंत हेगड़े और फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद रहे लल्लू सिंह जैसे बीजेपी के कई नेताओं के बयान का जिक्र करते हुए लोगों को अपने पक्ष में लागे की कोशिश की औऱ नतीजों में फायदा भी होता साफ दिखा.

Advertisement
संविधान को बचाने और दलित तथा पिछड़े मतदाताओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही विपक्ष के इस नारे से बीजेपी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा और उसकी खुद के दम पर स्पष्ट बहुमत की सरकार नहीं बन पायी. वहीं लोकसभा में भी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संविधान हाथ में लेकर सदन की सदस्यता की शपथ ली और नारे लगाए. विपक्ष के इसी नैरेटिव को सफल होता देख बीजेपी सावधान हुई.  

विपक्ष के संविधान के मुद्दे को कुंद करने की कवायद
बीजेपी विपक्ष के संविधान के मुद्दे को कमजोर करने को लेकर पहले लोकसभा के अंदर आपातकाल को लेकर निंदा प्रस्ताव लायी और अब केंद्र सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने की घोषणा कर दी. इससे बीजेपी के संविधान बदलने के विपक्ष के नैरेटिव को नुकसान हो सकता है, क्योंकि हर साल अब कांग्रेस को आपातकाल को लेकर 25 जून टीस की तरह चुभेगा. 'संविधान हत्या दिवस' के जरिए देश भर में बीजेपी कई बड़े आयोजन करेगी और आपातकाल के घाव को हरा कर देश को ये याद दिलाएगी कि कैसे 1975 में इंदिरा गांधी ने नियम और संविधान को ताख पर रखकर आपातकाल लागू किया था और इससे लोगों को दमन का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

देश में 21 महीनों तक रहा था आपातकाल
21 महीनों तक रहे आपातकाल के दौरान लोगों का बुनियादी हक छिन गया था. विपक्ष के कई बड़े नेताओं से लेकर कई बड़े पत्रकार और विरोधियों को सरकार के खिलाफ बोलने या लिखने पर जेल में बंद कर दिया गया था. ताकतवर इंदिरा गांधी के खिलाफ कोर्ट, मीडिया या सांसद किसी में भी बोलने की ताकत नहीं रह गई थी. 

Advertisement
बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपनी कम हुई साख को फिर से मजबूत करने की कोशिश में तेजी से जुट गई है. उसे लगता है कि विपक्ष के खासकर संविधान के मुद्दे को जितना और जितनी जल्दी कुंद किया जाए, पार्टी के भविष्य के लिए उतना ही फायदेमंद होगा. आगे आने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है.

लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई में जुटी बीजेपी
विपक्ष के इस बार मजबूती से वापसी करने के बाद से बीजेपी भी माहौल को पूरी तरह भांप चुकी है और इसीलिए सतर्क नजर आने लगी है. वो जानती है कि लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई करनी है तो नए सिरे से और तेजी से रणनीति के तहत काम में जुट जाना है, इसमें किसी तरह की कोई चूक की गुंजाइश नहीं रहे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना