उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बाढ़ का असर है. प्रयागराज-वाराणसी के रिहाइशी इलाको में बाढ़ का पानी घुस गया है. प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इसमें लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बाढ़ के कारण अब तक 383 मकानों को नुकसान पहुंचा है और करीब 85 हजार लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं.