भारत और सीरिया के संबंध प्राचीन सभ्यताओं, औपनिवेशिक अनुभवों और स्वतंत्रता के बाद राजनीतिक सहयोग पर आधारित हैं. आजादी के बाद दोनों देशों ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन के तहत राजनयिक और विकासोन्मुखी नीतियों के लिए सहयोग किया है. भारत ने सीरिया के गृहयुद्ध में संतुलित और गैर-हस्तक्षेप वाली नीति अपनाकर दमिश्क में अपना दूतावास बनाए रखा है.