3 minutes ago
मुंबई:

BMC Election Result Exit Poll Live Updates: महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान का निर्धारित समय समाप्त हो चुका है. वोटिंग गुरुवार 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हुआ, शाम 5:30 बजे वोटिंग का निर्धारित समय था. जो समाप्त हो चुका है. हालांकि जिन बूथों पर वोटरों की लाइन लगी है, वहां नियमानुसार मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं में मुंबई के BMC चुनाव के नतीजे पर सबकी नजरें टिकी है. बीएमसी एशिया का सबसे अमीर नगर निगम है. इस बार बदले सियासी समीकरण के साथ यह चुनाव हो रहा है. सालों बाद उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे दोनों भाई साथ में नजर आए हैं. इसका असर क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी.

महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान के बाद देश की तमाम एजेंसियां एग्जिट पोल जारी कर रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को बीएमसी में स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. बीजेपी प्लस को 138 सीटें मिल सकती है. 227 वार्डों वाले बीएमसी में बहुमत के लिए 114 वार्डों में जीत चाहिए. ज्यादातर एजेंसियां बीजेपी प्लस को बंपर बहुमत में दिखा रही है.  

मुंबई सहित इन 29 महानगरपालिकाओं में हुए मतदान

मुंबई के अलावा जिन नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं उनमें ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगांव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं.

Maharashtra Civic Body Election Result Exit Poll Live Updates:

Jan 15, 2026 19:11 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: बीजेपी प्लस को 151 सीटें मिलने का अनुमान

एशिया की सबसे अमीर नगर निगम मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) का अगला बॉस कौन होगा, इसे लेकर वोटिंग खत्म हो चुकी है. सामने आए अगर एग्जिट पोल्स के नतीजों पर यकीन करें तो मायानगरी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है. 227 वॉर्ड में बहुमत का आंकड़ा 114 का है.

  • एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बीजेपी प्लस को 131 से 151 सीटें मिल सकती है. 
  • जेवीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 138 सीटें जीत सकती है.
  • उद्धव ठाकरे की शिवसेना वाला खेमा महज 59 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है.
  • कांग्रेस को सिर्फ 23 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. 

Jan 15, 2026 19:07 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: जनमत पोल्स के एग्जिट पोल में भी बीजपी को बहुमत

बीएमसी चुनाव 2026 पर जनमतपोल्स का एग्जिट पोल भी आ चुका है. जनमत पोल्स के एग्जिट पोल में भी बीजेपी प्लस को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. 

Jan 15, 2026 19:03 (IST)

बीएमसी चुनाव में एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का पूरा निचोड़

बीएमसी चुनाव में एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का पूरा निचोड़  

Jan 15, 2026 18:51 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: मुंबई में मेयर महायुति का बनता दिख रहा है

एग्जिट पोल में मुंबई में मेयर महायुति का बनता दिख रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि एग्जिट पोल में मेयर शिवसेना का बनता है या बीजेपी का.

Jan 15, 2026 18:47 (IST)

JVC के अनुसार बीजेपी प्लस को 42-45 फीसदी वोट

बीएमसी चुनाव में JVC के अनुसार बीजेपी प्लस को 42-45 फीसदी वोट
बीएमसी चुनाव में JVC के अनुसार शिवसेना यूबीटी प्लस को 34-37 फीसदी वोट
बीएमसी चुनाव में JVC के अनुसार कांग्रेस प्लस को 13-15 फीसदी वोट
बीएमसी चुनाव में JVC के अनुसार अन्य को 6-8 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है.

Jan 15, 2026 18:45 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: बीजेपी प्लस को 42 फीसदी वोट मिलने की बात

बीजेपी प्लस को 42 प्रतिशत
शिवसेना यूबीटी प्लस को 32 प्रतिशत
कांग्रेस प्लस को 13 प्रतिशत वोट मिलने की बात एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कही गई है.

Advertisement
Jan 15, 2026 18:43 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: एक्सिस माई इंडिया के पोल में बीजेपी पल्स को 131 से 151 सीटें

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को बीएसमी चुनाव में 131 से 151 सीटें सीटें मिलने की बात कही गई है. उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे को 58-68 सीटें मिलने की बात कही गई है. कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिल सकती है. 

Jan 15, 2026 18:40 (IST)

BMC EXIT POLL: मुंबई में लहराएगा महायुति का भगवा, बीजेपी प्लस को स्पष्ट बहुमत

अगर एक्जिट पोल के नतीजों पर यकीन करें तो मायानगरी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है. 227 वॉर्ड में बहुमत का आंकड़ा 114 का है और जेवीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 138 सीटें जीत सकती है.उद्धव ठाकरे की शिवसेना वाला खेम महज 59 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस को महज 23 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. 

Advertisement
Jan 15, 2026 18:33 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: JVC का एग्जिट पोल में BJP को बंपर बहुमत

BMC चुनाव पर एक्सिस माई इंडिया के अलावा JVC का एग्जिट पोल भी सामने आ चुका है. जेवीसी के एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर बहुमत दिखाया गया है. बीजेपी प्लस को 138 सीटें मिलने की बात कही गई  है. मालूम हो कि 227 वार्ड वाले बीएमसी में बहुमत के लिए 114 वार्डों में जीत की जरूरत है. जेवीसी के एग्जिट पोल शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को 59 सीटें, कांग्रेस को 23 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.

Jan 15, 2026 18:26 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: किस आयु वर्ग के वोटरों ने किसे किया वोट

एक्सिस माई इंडिया के डाटा के अनुसार देखें आकड़ें.

Advertisement
Jan 15, 2026 18:24 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: मुंबई में गरीबों के दिल में कौन सी पार्टी?

मुंबई में गरीबों के दिल में कौन सी पार्टी?


Jan 15, 2026 18:23 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए बंपर वोटिंग का अनुमान

बीएमसी चुनाव में बीजेपी को किस समुदाय से कितने वोट मिले, एग्जिट पोल में इसका अनुमान जताया गया है. इसके अनुसार बीजेपी को मराठी का 30 फीसदी, उत्तर भारतीयों का 68 फीसदी, दक्षिण भारतीयों का 61 फीसदी, मुस्लिमों का 12 फीसदी, गुजराती-राजस्थानी का 69 फीसदी और अन्य का 66 फीसदी वोट मिला है. 

Advertisement
Jan 15, 2026 18:20 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: मराठी वोटरों का ठाकरे ब्रदर्स पर भरोसा, हिंदीभाषी बीजेपी के साथ

बीएमसी चुनाव के एग्जिट पोल से यह साफ नजर आ रहा है कि BJP से ज्यादा मराठी वोट शिवसेना और उद्धव ठाकरे को मिल रहा है. वहीं हिंदीभाषी वोटरों का बीजेपी के प्रति झुकाव नजर आया है. साथ ही मुंबई में मुस्लिमों ने भी BJP को वोट किया है. कांग्रेस को मुस्लिमों का सबसे ज्यादा वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. उद्धव के पास ज्यादा मराठी सपोर्ट है. 

Jan 15, 2026 18:17 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: एक्सपर्ट बोले- सटीक नजर आ रहा एग्जिट पोल

बीएमसी चुनाव के एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल पर एनडीटीवी पर एक्सपर्ट ने कहा कि मैं इस डाटा से सहमत हूं. उन्होंने कहा कि मैं खुद आज करीब 50 से 55 बूथों पर घूमा हूं. मुझे जो महसूस हुआ वहीं इस एग्जिट पोल के डाटा में नजर आ रहा है. 

Jan 15, 2026 18:13 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: किस क्षेत्र के लोगों का वोट किसे मिला

बीएमसी चुनाव में किस क्षेत्र के लोगों का वोट किस पार्टी और गठबंधन को मिला, इसका अनुमान एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बताया गया है. 

Jan 15, 2026 18:11 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल का पहला डाटा, बीजेपी प्लस को ज्यादा वोट

बीएमसी चुनाव के एग्जिट पोल का पहला डाटा सामने आ गया है. एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी प्लस को पुरुषों का 40 प्रतिशत वोट जबकि महिलाओं का 44 प्रतिशत वोट जाने का अनुमान लगाया है. 

Jan 15, 2026 18:06 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: वोटिंग का समय समाप्त, कुछ देर में एग्जिट पोल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में वोटिंग खत्म हो चुकी है. हालांकि जिन बथों पर वोटरों की लाइन अब भी लगी है, उन्हें अभी भी वोट डालने दिया जा रहा है. 

Jan 15, 2026 18:01 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल शुरू, थोड़ी देर में पहला नंबर

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के लिए मतदान का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल आने लगे हैं. बस कुछ देर में एग्जिट पोल का पहला नंबर सामने आएगा.

Jan 15, 2026 17:51 (IST)

BMC चुनाव में वोटिंग के बाद रणबीर कपूर बोले- वोट देना नागरिक का कर्तव्य

BMC चुनाव में मतदान करने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कहा- वोट देना आपका काम है, एक नागरिक के तौर पर आपका कर्तव्य है. हम साल भर सुविधाओं की कमी की शिकायत करते रहते हैं. वोट देना आपका अधिकार है. मैं बीएमसी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. हर साल, चाहे गणपति उत्सव हो या चुनाव, वे हमेशा इतनी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. इसलिए हमें वास्तव में उनका आभारी होना चाहिए."

Jan 15, 2026 17:47 (IST)

मतदान का समय समाप्त, लेकिन बूथों पर अब भी वोटरों की लाइन

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के लिए मतदान का निर्धारित समय समाप्त हो चुका है. लेकिन अब भी कई जगहों पर बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी है. कोल्हापुर में मतदान के अंतिम क्षण तक मतदाताओं की भारी भीड़. सदर बाजार स्थित कोरगांवकर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर

वोटर अभी भी वोट डालने के लिए कतार में लगे हैं.

Jan 15, 2026 17:39 (IST)

BMC चुनाव की वोटिंग के बीच आदित्य ठाकरे ने उठाए क्या सवाल?

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने BMC चुनाव 2026 पर कहा, "आप देख सकते हैं कि मुंबई में कई लोग चुनाव लड़ रहे हैं. मुंबईवासी आगे आ रहे हैं और आम जनता भाग ले रही है. लेकिन चाहे मुंबई हो, पुणे हो या कोई और जगह, चुनाव आयोग और नगर निगम की व्यवस्था बेहद खराब हालत में है. कई लोगों को एक बूथ की पर्ची मिली है, लेकिन जब वे जांच करते हैं तो उनके वोटिंग विवरण किसी दूसरे बूथ पर दर्ज होते हैं. कुछ जगहों पर नाम पुरुष का है जबकि फोटो महिला की है. ये सभी अनियमितताएं मौजूद हैं. चुनाव कराए जाते हैं और अधिकारियों को वेतन दिया जाता है, और ये वेतन हमारे पैसे से, करदाताओं के पैसे से दिए जाते हैं. यह जरूरी है कि इस पर भी सवाल उठाया जाए."

Jan 15, 2026 17:36 (IST)

BMC चुनाव 2026: वर्षा गायकवाड़ ने की क्या अपील?

कांग्रेस नेता और सांसद प्रोफेसर वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने मतदान केंद्रों पर मची अफरा-तफरी से लोगों को हतोत्साहित न होने की अपील की है, बल्कि अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने और उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है.

Jan 15, 2026 17:31 (IST)

BMC चुनाव की वोटिंग के बाद एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बताई मुंबई की समस्याएं

BMC चुनावों में अपना वोट डालने के बाद अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा, "यहां बहुत सारे बूथ हैं... सभी के लिए मुख्य मुद्दा यह है कि जो पार्टी सुशासन प्रदान करे, वही जीते. अगर कोई यहां आकर पानी, स्वच्छ हवा, सड़कों जैसी मुख्य समस्याओं का समाधान कर सके तो..."

Jan 15, 2026 17:29 (IST)

BMC Elections 2026: पत्नी करीना के साथ वोट डालने पहुंचे एक्टर सैफ अली खान

बीएमसी चुनाव में सुबह के कई स्टार वोट डालने पहुंच चुके हैं. अब से थोड़ी देर पहले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर के साथ वोटिंग करने पहुंचे. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

Jan 15, 2026 17:25 (IST)

बीएमसी चुनाव 2026: गोवंडी में मतदान के लिए लंबी कतारें

मुंबई के शिवाजी नगर गोवंडी इलाके में बड़ी संख्या में मतदाता अपना वोट डालने के लिए जमा हुए हैं. यहां वार्ड संख्या 139 के लिए मतदान हो रहा है. गोवंडी स्थित जाफरी इंग्लिश स्कूल में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं वोट डालने पहुंची हैं. 

Jan 15, 2026 17:24 (IST)

सांगली, सोलापुर और मालेगांव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ?

दोपहर 3:30 बजे तक

  • सांगली नगर निगम के लिए: 41.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
  • मालेगांव: मालेगांव में 46.18 प्रतिशत मतदान
  • जलगांव: केवल 34.27% मतदान
  • सोलापुर: 40.39% मतदान

Jan 15, 2026 17:22 (IST)

ठाणे में दोपहर 3:30 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ

ठाणे नगर निगम आम चुनाव 2025-26

मतदान तिथि: 15 जनवरी 2026

सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक

मतदान प्रतिशत: 41%

Jan 15, 2026 17:21 (IST)

BMC Election LIVE: मुंबई BMC में दोपहर 3.30 तक 41.08 प्रतिशत मतदान

मतदान का ग्राफ अब बढ़ने लगा है. दोपहर 3.30 बजे तक मतदान के आंकड़े अब आने लगे हैं. मुंबई नगर निगम के लिए दोपहर 3:30 बजे तक 41.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बृहन्मुंबई नगर निगम आम चुनाव 2025-26 में दोपहर 3:30 बजे तक मतदान  41.08 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Jan 15, 2026 17:07 (IST)

नवी मुंबई के खारघर में कैश बरामद, चुनाव में कैश बांटने की आशंका

नवी मुंबई के खारघर में कैश बरामद, चुनाव में कैश बांटने की आशंका. 

Jan 15, 2026 16:57 (IST)

अभिनेत्री शबाना आज़मी ने BMC चुनावों में अपना वोट डाला

मुंबई, अभिनेत्री शबाना आज़मी ने BMC चुनावों में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "नगर निकाय के चुनाव में वोट डालना बहुत जरूरी है क्योंकि ये हमारे दैनिक जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं। कृपया अपना वोट डालें। वोट एक हक के साथ ज़िम्मेदारी भी है."

Jan 15, 2026 16:51 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: गलत लेटर सर्कुलेट होने पर BMC ने दी सफाई

BMC ने कहा, "बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन आम चुनाव 2025-26 के तहत, इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर-21 (वार्ड नंबर 200 से 206) द्वारा 8 जनवरी 2026 को सभी उम्मीदवारों को भेजे गए पोस्टल बैलेट पेपर से संबंधित एक लेटर गलती से सर्कुलेट हो गया था. उक्त लेटर को तुरंत वापस ले लिया गया और उसकी जगह एक संशोधित लेटर जारी किया गया है. इसके अनुसार, पोस्टल बैलेट बॉक्स गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को दोपहर 3.00 बजे स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं निकाले जाएंगे.
राज्य चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार, पोस्टल बैलेट बॉक्स को गिनती के दिन, यानी शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) के साथ स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर निकाला जाएगा. इस संबंध में, सभी इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर्स ने सूचित किया है कि उम्मीदवार या उनके विधिवत अधिकृत प्रतिनिधि निर्धारित समय पर उपस्थित रहें. पोस्टल बैलेट का वार्ड-वार बंटवारा भी उसी समय किया जाएगा."

Jan 15, 2026 16:39 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: स्याही मिटने पर बवाल, CEC बोले- यह भ्रामक दावा, दोबारा वोटिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव में मार्कर पेन की स्याही मिटने को लेकर हो रहे बवाल पर राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा- “आज हो रहे महानगरपालिका चुनाव में मार्कर पेन की स्याही मिटने को लेकर काफी भ्रम फैलाया जा रहा है. इस संबंध में मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि यह वही Indelible Ink है, जिसका उपयोग भारत निर्वाचन आयोग भी करता है.

राज्य चुनाव आयोग साल 2011 से इसी मार्कर पेन का उपयोग कर रहा है. यह स्याही असल में मिटती नहीं है. इसे लगाने के बाद सूखने में लगभग 12 से 15 सेकंड का समय लगता है और इतना समय तो मतदाता मतदान केंद्र के भीतर ही रहता है. 

इस स्याही को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह करना या भ्रामक वीडियो प्रसारित करना गलत है. इसके अलावा, हर मतदान केंद्र पर उम्मीदवारों के प्रतिनिधि Polling Agents मौजूद होते हैं, जो मतदाताओं की पहचान की पुष्टि करते हैं. यदि उन्हें किसी मतदाता पर कोई आपत्ति होती है, तो वे पीठासीन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद उचित जांच की जाती है. 

यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने की कोशिश करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

Jan 15, 2026 16:05 (IST)

BMC Election Result Exit Poll LIVE: मुंबई BMC का मुख्य मुकाबला किसके बीच?

मुकाबला मुख्य रूप से महायुति बीजेपी, शिवसेना-शिंदे, NCP-अजित पवार और महाविकास अघाड़ी, शिवसेना (उद्धव), कांग्रेस, NCP-शरद पवार के बीच है. राज ठाकरे की MNS कई सीटों पर भाई उद्धव के साथ लड़ते हुए 'किंगमेकर' की भूमिका में है. 2017 के मुकाबले राजनीति पूरी तरह बदल चुकी है. शिवसेना और NCP दो-दो फाड़ हो चुकी हैं. पहली बार असली पार्टी और सिंबल की लड़ाई स्थानीय स्तर पर जनता के बीच है जैसे शिंदे बनाम ठाकरे और अजित पवार बनाम शरद पवार.

Jan 15, 2026 14:25 (IST)

15,908 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

बृहन्मुंबई महानगरपालिका में 227 प्रभाग हैं और सभी महानगरपालिकाओं को मिलाकर कुल 893 प्रभाग हैं. इनमें कुल 2,869 सीटें शामिल हैं. इन सीटों के लिए कुल 15,908 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

Jan 15, 2026 14:21 (IST)

ठाकरे बंधुओं के लिए बीएमसी चुनाव अग्निपरीक्षा

ये चुनाव महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम हैं. 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद ठाकरे बंधुओं के लिए यह चुनाव एक बड़ी अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. यह तय करेगा कि मुंबई और राज्य में उनका राजनीतिक प्रभाव कितना बचा है.मतगणना 16 जनवरी को होगी. तब यह साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र की राजनीति में किसकी पकड़ मजबूत हुई है. 

Featured Video Of The Day
13 किलो की मूली और 8 किलो का गोभी, बिहार में किसान मेले को देख दंग रह गए लोग