भारत के साथ 'महा डील' में EU अध्यक्ष उर्सुला ने मकर संक्रांति का जिक्र क्यों किया

भारत‑यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर के बाद उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, हमने कर दिखाया. हमने सभी समझौतों की जननी, ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ पूरी कर ली है.' उन्होंने कहा कि यह समझौता भारतीय कौशल, सेवाओं और बड़े पैमाने को यूरोप की तकनीक, पूंजी और नवाचार के साथ जोड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • EU की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत‑EU व्यापार समझौते को नई दोस्ती के नए अध्याय के रूप में बताया.
  • उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना सम्मान की बात कही.
  • उर्सुला ने कहा कि भारत की सफलता से वैश्विक स्थिरता, समृद्धि और सुरक्षा बढ़ती है, जिससे पूरी दुनिया को लाभ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा है कि भारत के सफल होने से पूरी दुनिया अधिक स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित होती है. उन्होंने असाधारण आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात रही.

मकर संक्रांति इस डील के लिए उचित समय- उर्सुला वॉन डेर लेयेन

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत‑EU मुक्त व्यापार समझौते को प्रतीकात्मक रूप से खास बताते हुए कहा कि यह समझौता नए आरंभ का संकेत देता है. उन्होंने कहा कि भारत में करीब दो सप्ताह पहले मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया, जो उत्तरायण की शुरुआत का प्रतीक है. यह सूर्य की उत्तर दिशा की यात्रा है और अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने का संकेत देता है. उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यही कारण है कि यह समय इस डील के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. उन्होंने इसे नई शुरुआत का सबसे अच्छा वक्त बताया.

यह भी पढ़ें- गोवा से मेरा गहरा नाता है, मैं ओवरसीज इंडियन सिटीजन हूं: यूरोपीय संघ के अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि यह भारत और यूरोपीय संघ की दोस्ती के नए अध्याय की शुरुआत के लिए भी सही समय है और इस ऐतिहासिक समझौते को दोनों पक्षों ने मिलकर पूरा किया है.

'गणतंत्र दिवस पर शामिल होना गर्व की बात'

वॉन डेर लेयेन ने कहा, 'यह मेरे जीवन की ऐसी स्मृति है जिसे मैं हमेशा अपने साथ लेकर जाऊंगी. लोगों में एकजुटता की भावना बेहद शक्तिशाली थी. सड़कों पर लोग गर्व और खुशी से भरे हुए थे कि वे भारतीय राष्ट्र का हिस्सा हैं और यह पूरी तरह जायज है.'

Advertisement

भारत की सफलता से सभी को लाभ- उर्सुला वॉन डेर लेयेन

उन्होंने कहा कि भारत आगे बढ़ चुका है और यूरोप को इस पर प्रसन्नता है, क्योंकि भारत की सफलता से वैश्विक स्थिरता, समृद्धि और सुरक्षा बढ़ती है और इसका लाभ सभी को मिलता है.

यह भी पढ़ें- भारत ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया- पीएम मोदी

'पीएम मोदी, हमने कर दिखाया'

इस अवसर पर भारत‑यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर के बाद उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, हमने कर दिखाया. हमने सभी समझौतों की जननी, ‘मदर ऑफ ऑल डील्स' पूरी कर ली है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह समझौता भारतीय कौशल, सेवाओं और बड़े पैमाने को यूरोप की तकनीक, पूंजी और नवाचार के साथ जोड़ता है. उनके अनुसार, 'यह ऐसे विकास के स्तर तैयार करेगा, जिसे कोई भी पक्ष अकेले हासिल नहीं कर सकता.'

यह भी पढ़ें- 'मदर ऑफ ऑल डील्स' पर मुहर, वाइन-व्हिसकी से मर्सिडीज कार तक जानिए आपके लिए क्या-क्या होगा सस्ता

Advertisement

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि दोनों पक्षों की ताकत को मिलाकर रणनीतिक निर्भरताओं को कम किया जाएगा, खासकर ऐसे समय में जब अंतरराष्ट्रीय व्यापार को तेजी से हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Republic Day कार्यक्रम में कुर्सी के बाद Rahul Gandhi के गमछे पर तकरार, Congress-BJP में वार-पलटवार