केरल में ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

केरल में ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas के पांच ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से छापेमारी की गई. यह छापेमारी कंपनी द्वारा 2,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को वापस लिए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

केरल में ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas के पांच ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से छापेमारी की गई. यह छापेमारी कंपनी द्वारा 2,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को वापस लिए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है. कंपनी ने 2,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को यह कहते हुए वापस ले लिया था कि उसे अपने वित्तीय ढांचें में पर्याप्त परिवर्तन करने के लिए और समय की जरूरत है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेबी जॉर्ज ने मंगलवार को रॉयटर्स को बताया था कि कंपनी ने अपने आईपीओ दस्तावेजों को जल्द से जल्द, बाजार की स्थितियों के अनुसार बेहतर बनाने की योजना बनाई है.

गौरतलब है कि मुख्य रूप से दक्षिण भारत के बाजारों में व्यापार करने वाले इस इस ज्वैलरी कंपनी ने बाजार की अस्थिरता और महंगाई के बीच अपनी आईपीओ को लाने में देर करने की योजना बनाई है. जानकारी के अनुसार कंपनी लगभग 68 शहरों में शोरूम का संचालन करती है.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article