Election Results 2023: चार राज्यों के चुनाव (Assembly Elections Results) में बीजेपी की आंधी ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दिया है. नतीजों-रुझानों में कांग्रेस तेलंगाना के अलावा कहीं सत्ता में आती नहीं दिख रही. तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को तेलंगाना की जनता ने नकार दिया है. एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार ही राजस्थान और मध्यप्रदेश में ंकांग्रेस को जीत मिली. हालांकि छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए.
बीजेपी में जीत का जश्न मनना शुरु कर दिया है. रविवार शाम पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है. आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है...आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है.
Highlights...
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में 50 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं, जिनमें 20 भाजपा, 28 कांग्रेस और दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि, मुख्य राजनीतिक दलों की केवल 18 महिलाएं ही चुनाव जीत सकीं.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. जिन अन्य प्रमुख मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा उनमें अटेर से अरविंद भदोरिया, हरदा से कमल पटेल और बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन शामिल हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनादेश को स्वीकार करते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. गहलोत ने चुनाव परिणामों को सभी के लिए अप्रत्याशित बताया.
PM मोदी हमेशा नई चुनावी रणनीति लेकर आते हैं. इन चुनावों में उन्होंने साफ कर दिया कि बीजेपी ही नहीं देश के सभी नेताओं में अगर एक नेता पर जनता सबसे ज्यादा भरोसा करती है तो वो पीएम मोदी हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है और सभी 199 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटें और कांग्रेस ने 69 सीटें जीतीं हैं.
नई दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया और सभी के सुख-सौभाग्य के लिए प्रार्थना की।
आज जनाकांक्षाओं की यह भव्य विजय, जनसेवा व 'विकसित भारत' के हमारे संकल्प को नवीन ऊर्जा व सामर्थ्य प्रदान करे, यह कामना करता हूँ।... pic.twitter.com/GZYTNpYDlw
4 में से 3 राज्यों में बीजेपी को कैसे मिला बहुमत? किस रणनीति के साथ दर्ज की जीत? देखिए NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया का विश्लेषण
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "...आज मानिक राव टेगौर के नेतृत्व में हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने की पेशकश की. नवनिर्वाचित सदन में 65 सदस्यों के साथ सरकार बनाने का दावा करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की है, कल सुबह 9:30 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस पार्टी में हमारी एक प्रक्रिया है, हम उसका पालन करेंगे..."
विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम (Assembly Election Results 2023) घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने न सिर्फ़ दो नए राज्यों में सरकार बनाने का अधिकार हासिल किया है, बल्कि अब वह देश की 41 फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी पर खुद अपने बूते राज करने जा रही है, और अगर गठबंधन सहयोगियों के लिहाज़ से शासन करने की बात करें, तो BJP अब देश की आधी से ज़्यादा आबादी पर राज कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "भाजपा ने तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छा वोट प्रतिशत भी मिला है... पहले हमारी एक सीट थी लेकिन अब हम 8 पर पहुंच गए हैं. कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, KCR और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हराकर उन्होंने भाजपा का झंड़ा लहराया है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि विश्व में मंदी का असर भारत पर पड़ेगा लेकिन भारत ने हर आंकलन से बेहतर प्रदर्शन किया. आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती आर्थिक ताकत है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है. इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पन अतूलनीय है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ... चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो... इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी... आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है..."
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया X पर लिखा- खम्मा घणी राजस्थान! राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है.
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत 5.30 बजे राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल के घमंड को तोड़ दिया है.
राजस्थान में बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि जन-मन में तो थे ही मोदी, जनमत में भी मोदी ही मोदी.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को बहुमत के बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया X पर लिखा है- देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी.
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 71, बीआरएस 36, बीजेपी+ 8 और एआईएमआईएम-4 पर आगे चल रही है. बीआरएस नेता और सीएम के चंद्रशेखर राव कामारेड्डी सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं गजवेल सीट से आगे चल रहे हैं.
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 70, बीआरएस को 39, बीजेपी प्लस 7, एआईएमआईएम 3 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश के दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अब आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे चल रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे चल रहे हैं. इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे और नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश के खरगोन से भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार पूर्व मंत्री 1750 वोट आगे, भगवानपुरा में कांग्रेस के केदार डाबर 7203 वोटों से आगे. कसरावद से भाजपा प्रत्याशी आत्माराम पटेल 3131 वोटों से आगे.भिकंगाव से नंदा ब्रह्मा 1533 से आगे, बड़वाह से सचिन बिरलाए 1215 वोटों से आगे और महेश्वर से विजय लक्ष्मी 4862 वोटों से आगे.
तेलंगाना में कांग्रेस+ 68, बीआरएस- 38, बीजेपी+ 9, एआईएमआईएम-3, अन्य-1 सीट पर आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस+ 42, बीजेपी 35, अन्य-2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. प्रदेश में राज बदलेगा या रिवाज ये थोड़ी देर में साफ हो जाएगा.
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 7, बीजेपी+6 और बीआरएस 6 सीटों पर आगे चल रही है. एआईएमआईएम-1 सीट पर आगे चल रही है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ यानी चार राज्यों में मतगणना शुरू हो चुकी है.
राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी.
मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था.