ED झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कर सकती है पूछताछ, 10 बातें

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सीएम सोरेन से ED बुधवार दोपहर 1 बजे सीएम दफ्तर में पूछताछ करेगी.

बिहार के बाद झारखंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ED ने समन जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक,  बुधवार 31 जनवरी को हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए पेश होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि सीएम सोरेन का अगला कदम क्या होगा? क्या वो गिरफ्तार होंगे?

  1. जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
  2. सीएम सोरेन से ED बुधवार दोपहर 1 बजे सीएम दफ्तर में पूछताछ करेगी.
  3. अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है, तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को उनकी जगह पर सीएम बन सकती हैं.
  4. विधायकों ने मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच बिना किसी के नाम वाले एक समर्थन पत्र पर साइन भी किए हैं.
  5. इस मीटिंग में कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. ऐसा पहली बार है कि जब हेमंत सरकार की किसी मीटिंग में कल्पना सोरेन पहुंची हैं. 
  6. बिहार में भी ऐसा ही हुआ था. 1997 में राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया था. 
  7. Advertisement
  8. 29 जनवरी को सुबह 7 बजे जांच एजेंसी ED उनसे पूछताछ करने दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची. सोरेन वहां नहीं मिले. 
  9. जांच टीम ने हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से कुछ जरूरी कागजात, BMW कार और 36 लाख कैश जब्त कर ले गई. 
  10. Advertisement
  11. 27 जनवरी को हेमंत सोरेन चार्टर प्लेन से दिल्ली गए थे. वहां उन्होंने कुछ बैठकें कीं. उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं थी. 
  12. बीजेपी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के 'लापता' होने का दावा किया था. 'लापता' होने की चर्चा के बीच 31 घंटे बाद हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर को रांची आए.
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article