दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. ईडी ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. फाइलिंग काउंटर पर यह चार्जशीट दाखिल की गई. ईडी की इस दूसरी चार्जशीट में भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है.
प्रवर्तन निदेशालय ने पहली चार्जशीट में शराब कारोबारी समीर महेन्द्रू को आरोपी बनाया था. ईडी ने अभी तक इस मामले में समीर महेंद्रू, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, शरद चंद्र रेड्डी, बेनॉय बाबू और अमित अरोड़ा को ही गिरफ्तार किया है.
प्रवर्तन निदेशालय की दूसरी चार्जशीट में भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. सूत्रों के अनुसार कुल 12 आरोपियों के नाम इस चार्जशीट में हैं. इसमें पांच आरोपियों के नाम और सात कंपनियों के नाम हैं.
सूत्रों के अनुसार ईडी ने चार्जशीट में विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, शरद चंद्र रेड्डी, बेनॉय बाबू और अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया है.