नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन मामले में आग्रह किया है कि इस याचिका को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए. ये याचिका पिछले छह साल से भी ज्यादा समय से इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है.
दरअसल मंदिर प्रबंधन के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंदिर प्रबंधन से जुड़े एक पक्षकार ने विवाद को मथुरा जिला कोर्ट से हाथरस शिफ्ट करने की अर्जी हाईकोर्ट में लगा रखी है. सालों से ये याचिका लंबित हाइकोर्ट में लंबित है. लिहाजा चुनाव ही नहीं हो पा रहे हैं.
अब सुप्रीम कोर्ट के आग्रह के बाद हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ताओं को उम्मीद है कि इसके बाद मंदिर प्रबंधन के लिए लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई कमेटी बनाने का रास्ता साफ होगा.
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases