"अस्थिर होते थे पहले के सुधार, लेकिन पिछले 9 सालों में...": B20 शिखर सम्मेलन में वित्त मंत्री

सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक पूंजीगत व्यय बढ़ाने का बजट में ऐलान किए जाने के बाद निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय के सकारात्मक संकेत भी नजर आने लगे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सीतारमण ने कहा कि भारत आर्थिक सुधारों की रफ्तार तेज करने में सफल रहा है.

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि कैसे केंद्र सरकार पिछले नौ वर्षों से स्थिर परिणामों के साथ लगातार सुधार कर रही है, जबकि पहले के सुधार अस्थिर थे. साथ ही उन्‍होंने शुक्रवार को कहा कि भरोसेमंद आर्थिक वृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए मुद्रास्फीति को काबू में करना सरकार की प्राथमिकता है. सीतारमण ने बी-20 शिखर सम्मेलन (B20 Summit) को संबोधित करते हुए कहा कि एक लंबी अवधि तक ब्याज दरों के ऊंचे स्तर पर रहने से आर्थिक गतिविधियों के पुनरुद्धार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. 

उन्होंने कहा, "पहले सुधार हुए, लेकिन उनके परिणाम अस्थिर थे. पिछले नौ सालों में... कोविड के दौरान भी सुधार हुए क्योंकि हमने सोचा कि यह चुनौती के बजाय एक अवसर था."

उन्होंने कहा, 'इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मेरी प्राथमिकता मुद्रास्फीति को काबू में रखने की है.'

खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई के महीने में बढ़कर 7.44 प्रतिशत हो गई जो पिछले 15 महीनों का उच्च स्तर है. इसमें टमाटर समेत मौसमी सब्जियों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की अहम भूमिका रही है. 

हालांकि वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में अच्छी रहनी चाहिए. इस तिमाही के आंकड़े 31 अगस्त को जारी होने वाले हैं. 

उन्होंने कहा, 'भारत आर्थिक सुधारों की रफ्तार तेज करने में सफल रहा है. इसकी वजह से अप्रैल-जून तिमाही की वृद्धि दर का आंकड़ा अच्छा रहना चाहिए.'

सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक पूंजीगत व्यय बढ़ाने का बजट में ऐलान किए जाने के बाद निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय के सकारात्मक संकेत भी नजर आने लगे हैं. 

Advertisement

उन्होंने विदेशी निवेश को आर्थिक वृद्धि के लिए अहम बताते हुए कहा कि सरकार ने निवेश आकर्षित करने के लिए कई सुधार किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जलवायु परिवर्तन से संबंधित गतिविधियों के लिए वित्तपोषण का भी उल्लेख किया. 

ये भी पढ़ें :

* वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्ज में डूबे देशों की मदद का किया आह्वान
* UPA सिर्फ़ वादे करता था, मोदी सरकार काम करती है : संसद में बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
* ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत टैक्स एक अक्टूबर से होगा लागू : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Advertisement