हरियाणा के फरीदाबाद शहर में इलाज के नाम पर 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी डॉक्टर को NIT पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर, गांधी कॉलोनी में पिछले करीब 10 साल से अपना क्लीनिक चलाता है. इस मामले में युवती की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को काबू करके जेल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, तबीयत खराब होने पर युवती गांधी कॉलोनी में स्थित डॉक्टर के क्लीनिक पर गई थी. डॉक्टर ने युवती को बताया कि उसे टाइफाइड है और 5 दिन लगातार क्लीनिक आना पड़ेगा. अगले दिन युवती जब क्लीनिक पहुंची तो डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की.
युवती ने इसका विरोध किया और सारी बातें जाकर अपने परिजनों को बताईं. जिसके बाद पुलिस में शिकायत देने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को काबू कर लिया. आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-