डीके शिवकुमार को हाईकोर्ट से झटका, CBI की FIR पर रोक वाली याचिका खारिज

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को हाईकोर्ट से झटका लगा है. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ सीबीआई के आय से अधिक संपत्ति के मामले को रद्द करने की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) को हाईकोर्ट से झटका लगा है. कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) ने उनके खिलाफ सीबीआई के आय से अधिक संपत्ति के मामले को रद्द करने की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी. गुरुवार को कोर्ट ने जांच पर लगी अंतरिम रोक हटाते हुए एजेंसी को 3 महीने के भीतर जांच पूरी कर अंतिम रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति के नटराजन ने कहा कि याचिका काफी देरी के बाद दायर की गई थी और सीबीआई की अधिकांश जांच पहले ही पूरी हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक हटाने से कर दिया था इनकार

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के संपर्क करने के बाद रोक हटाने से इनकार कर दिया था.अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा था कि सीबीआई की 90 फीसदी जांच पूरी हो चुकी है.लेकिन यह अंतरिम रोक के कारण आगे नहीं बढ़ सका, जो 12 जून को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा दी गई थी.सुप्रीम कोर्ट ने शिवकुमार से 7 नवंबर तक सीबीआई की याचिका पर जवाब भी मांगा था. 

डीके शिवकुमार पर क्या है आरोप?

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री पर केस अक्टूबर 2020 में दर्ज किया गया था. उनके ऊपर आरोप लगाया गया था कि 2013 से 2018 के बीच उनकी संपत्ति में काफी वृद्धि हुई थी. इसमें दावा किया गया था कि शिवकुमार की संपत्ति  34 करोड़ रुपये से लगभग पांच गुना बढ़ गई. इस अवधि में उनकी संपति 163 करोड़ रुपये हो गई. 

"प्रतिशोध" की राजनीति का डीके शिवकुमार ने लगाया था आरोप

मामला दर्ज होने के बाद, शिवकुमार ने कहा था कि यह उनके खिलाफ भाजपा की "प्रतिशोध" की राजनीति का एक हिस्सा है. मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने भी की थी. ईडी ने 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार को गिरफ्तार किया था और दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक महीने बाद उन्हें जमानत दे दी थी.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: पाक की करारी हार में 'VIRAT' शतक, देशभर में यूं मना जश्न | India Beat Pakistan
Topics mentioned in this article