'केजरीवाल संग डिनर'; दिल्ली से पंजाब समेत चार राज्य जीतने का AAP का नया चुनावी दांव

आप प्रमुख, अरविंद केजरीवाल, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री भी हैं, ने आज "एक मौका केजरीवाल को" अभियान शुरू करते हुए कहा, "दिल्ली सरकार के अच्छे कामों पर वीडियो  ट्विटर, इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपलोड करें और लोगों को बताएं कि आपको इससे कैसे फायदा हुआ?

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

अरविंद केजरीवाल ने आज "एक मौका केजरीवाल को" अभियान शुरू करते हुए 'डिनर दांव' का ऐलान किया.

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने नया चुनावी दांव चला है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अगले महीने पांच राज्यों में शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपना डिजिटल अभियान 'एक मौका केजरीवाल को' शुरू करते हुए दिल्लीवासियों से अपील की है कि वो आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों का सोशल मीडिया पर प्रचार करें.

उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा, "दिल्ली सरकार के अच्छे कामों पर वीडियो बनाकर ट्विटर, इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपलोड करें और लोगों को बताएं कि आपको इससे कैसे फायदा हुआ? इसके साथ ही इन राज्यों में जो आपके परिचित हैं, उन्हें व्हाट्सएप्प के जरिए अपील करें कि एक मौका केजरीवाल को दें." केजरीवाल ने कहा, "50 दिल्लीवासी जिनके वीडियो वायरल होंगे, उन्हें चुनाव के बाद डिनर पर आमंत्रित किया जाएगा."

पंजाब चुनाव : AAP के CM कैंडिडेट भगवंत मान पर प्रचार के दौरान कोरोना नियम के उल्लंघन का आरोप, EC ने भेजा नोटिस

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने जैसे कई अच्छे काम किए हैं. उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र के लोग दिल्ली में चल रहे मोहल्ला क्लीनिक को देखने आए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी ने यहां के स्कूलों का दौरा किया. दिल्ली को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है. यह सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि दिल्ली के लोगों ने हमें मौका दिया." 

केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी इस तरह के वीडियो साझा करने और उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की अपील की. उन्होंने कहा, "चुनावों के बाद मैं 50 दिल्लीवासियों के साथ डिनर करूंगा जिनके वीडियो वायरल होंगे."

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी पर बोला हमला, कहा- 'चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी हैं'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की पार्टी पंजाब (जहां यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है), उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में अपना विस्तार करना चाहती है. पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ मुख्य दावेदारों में से एक है. पार्टी ने धूरी निर्वाचन क्षेत्र से अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को मैदान में उतारा है.

आप उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधान सभा सीटों पर भी चुनाव लड़ रही है, जहां 10 फरवरी से सात चरणों में चुनाव होने हैं. इसके अलावा आप ने  समुद्र तटीय राज्य गोवा में अपने चुनावी अभियान में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाया है. वहां भी आप ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

Advertisement