दिल्ली के ग्रीन बेल्ट में हो रहा विस्तार, पर्यावरण मंत्री बोले- सरकार ने 7 साल में लगाए 1.70 करोड़ पेड़

गोपाल राय ने कहा कि पौधों के द्वारा पर्यावरण के लिए एक नेचुरल बैलेंस सिस्टम विकसित होता है, इसके लिए सरकार लगातार 7 साल से काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार कुल 1 करोड़ 70 लाख पौधे लगा चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस साल 33 लाख पौधे लगवाने का लक्ष्य रखा है. (फाइल)
नई दिल्ली:

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) की मात्रा को कम करने में निगरानी और एक्शन की गतिविधियों के साथ वृक्षारोपण (Delhi Environment Minister Gopal Rai) का एक अहम रोल रहा है. उन्होंने कहा कि पौधों के द्वारा पर्यावरण के लिए एक नेचुरल बैलेंस सिस्टम विकसित होता है, इसके लिए सरकार लगातार 7 साल से काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार कुल 1 करोड़ 70 लाख पौधे लगा चुकी है. आज उन्होंने वन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दिल्ली सरकार ने इस साल 33 लाख पौधे लगवाने का लक्ष्य रखा है, अभी तक 22 लाख 32 हजार इस साल के लक्ष्य के अंदर पौधे लगाने का काम पूरा कर लिया है. वन विभाग, डीडीए, सीपीडब्ल्यूडी, ईडीएमसी, एनडीएमसी, नार्थ एमसीडी, एसडीएमसी, हॉर्टिकल्चर समेत कुल 19 विभाग हैं जिनके संयुक्त अभियान में ये काम किया जा रहा है. मार्च तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. 

राय ने बताया कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद 2015-16 में 15 लाख 51 हजार पौधे लगाए गए थे, 2016-17 में 24 लाख, 2017-18 में 16 लाख, 2018-19 में 28 लाख, 2019-20 में 28 लाख 70 हजार पौधे लगाए गए. उन्होंने बताया कि पहले कार्यकाल में कुल एक करोड़ 15 लाख और दूसरे कार्यकाल में 32 लाख पेड़ पहले साल में लगाए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार कुल 1 करोड़ 70 लाख पौधे लगा चुकी है. 

Advertisement

देश में फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार दिल्ली मैदानी राज्य है. एफएसआई के मापदंड के अनुसार कुल एरिया का 60 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट होना चाहिए और मैदानी इलाकों में 20 फीसद ग्रीन एरिया होना चाहिए. राय ने कहा कि दिल्ली ने मैदानी राज्य के मापदंड से ज्यादा ग्रीन बेल्ट विकसित कर चुका है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि 2019 में 21.11 फीसद ग्रीन बेल्ट दिल्ली में विकसित हो चुका है. दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 1483 स्क्वायर किलोमीटर है, 2019 की रिपोर्ट के अनुसार 325 स्क्वायर किलोमीटर ग्रीन एरिया दिल्ली में विकसित हो चुका है. 2015 में ग्रीन बेल्ट 299 स्क्वायर किलोमीटर (20.2 फीसद) और 2017 में करीब 305 स्क्वायर किलोमीटर (20.59 फीसद) था.
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 22 फीसद से ज्यादा की स्थिति दिल्ली में पहुंच चुकी है. दिल्ली में 2015-2019 के बीच वृक्षारोपण 2500 हेक्टेयर तक बढ़ा है. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में सभी विभागों की थर्ड पार्टी ऑडिट का काम चल रहा है, इससे पता चलेगा कि लगाए गए पौधों में से कितने बचे हैं. 

Advertisement

वन्य जीव संरक्षण जारूकता अभियान
दिल्ली सरकार के वन विभाग की ओर से 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत असोला भाटी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सरकार की ओर से विभिन्न कार्य होंगे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास कार्य और पर्यावरण संरक्षण के कार्य बैलेंस तरीके से हो इसके लिए हमने नीति बनाई है. ट्री ट्रांसप्लांटेशन की नीति सरकार ने बनाई है, जो भी एजेंसी इसके लिए एप्लीकेशन देती है, उसके लिए उन्हें रोडमैप और एक्शन प्लान देना होता है, अगर उससे संतुष्टि होती है, तभी किसी प्रोजेक्ट को इजाजत दी जाती है. वहीं दिल्ली दंगों पर उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट यह कह रहा है तो सारी चीजों को सुन समझकर तथ्यों के आधार पर ही कह रहा होगा. 

- - ये भी पढ़ें - -
* पराली की समस्या से उबरेगी दिल्ली? जानें दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा
* प्रदूषण को लेकर एक्शन में दिल्ली सरकार, 14 प्वाइंट गाइडलाइन जारी, नियम नहीं मानने पर कार्रवाई
* NCT कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है दिल्ली की AAP सरकार

दिल्ली के आनंद विहार में लगा दूसरा स्मॉग टावर, प्रदूषण से मिलेगी राहत

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां