जम्मू में दशकों में सबसे खराब मॉनसूनी बारिश हुई है, जिससे उधमपुर और जम्मू में पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. उधमपुर में 24 घंटे में 629.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जो पिछले रिकॉर्ड से दोगुनी है और गंभीर बाढ़ का कारण बनी. भारी बारिश के कारण पुल टूटे, मोबाइल टावर और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे कई इलाके कटे हुए हैं.