दिल्‍ली के सीलमपुर में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत और दूसरे की हालत नाजुक

सीलमपुर इलाके में हमलावरों ने ताबड़तोड़ 10 राउंड से ज्‍यादा फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से 10 खाली कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल आबिद को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरबाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार की रात को हथियारबंद हमलावरों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की शिनाख्त जाफराबाद निवासी अरबाज के रूप में हुई है. वहीं, घायल आबिद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना रात पौने नौ बजे सीलमपुर के सार्वजनिक शौचालय के पास की है.

जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि दोनों पीड़ितों में से अरबाज पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और आबिद के रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. शूटरों की पहचान और हत्या के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी और अन्य जानकारी हासिल की जा रही है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. पिछले साल 5 जून को जाफराबाद इलाके में अरबाज को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. घटना में उसके भाई हमजा की मौत हो गई थी. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ 10 राउंड से ज्‍यादा फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से 10 खाली कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल आबिद को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: पाक की करारी हार में 'VIRAT' शतक, देशभर में यूं मना जश्न | India Beat Pakistan
Topics mentioned in this article