दिल्ली में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने खड़ी कार में मारी टक्कर, फिर कहासुनी के बाद तानी पिस्टल

वीडियो में, कार मालिक की मां भी बहस में लगी हुई दिखाई दे रही है, तभी दो लोग अचानक बंदूक निकालते हैं और उस पर तान देते हैं. इससे पहले कि मामला बढ़ता, उसकी मां उसे घर के अंदर भेज देती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: दिल्ली में एक और रोड रेज की घटना सामने आई है. भजनपुरा इलाके में 2 लोगों ने अपने दोपहिया वाहन की कार से टक्कर होने पर बहस के दौरान एक व्यक्ति पर बंदूक तान दी. इलाके के CCTV फुटेज में बाइक पर सवार दो लोग एक खड़ी कार से टकराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद कार का मालिक घर से बाहर आता है और उनके साथ बहस करता है.

वीडियो में, कार मालिक की मां भी बहस में लगी हुई दिखाई दे रही है, तभी दो लोग अचानक बंदूक निकालते हैं और उस पर तान देते हैं. इससे पहले कि मामला बढ़ता, उसकी मां उसे घर के अंदर भेज देती है. हालांकि, फिर दोनों आदमी घर के अंदर जाने की कोशिश करते हैं. लेकिन महिला उन्हें रोक देती है. पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

पिछले महीने भजनपुरा में रोडरेज में एक शख्स की मौत हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज से पहचान होने के बाद मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एक बार फिर हुई इस वारदात ने कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. बदमाशों ने हथियार लेकर सड़को पर घूम रहे है.

ये भी पढ़ें:-

मद्रास हाईकोर्ट से पनीरसेल्वम की याचिकाएं खारिज, पलानीस्वामी बने AIADMK प्रमुख

जयललिता पर तमिलनाडु BJP चीफ की टिप्पणी को लेकर AIADMK नाराज, गठबंधन तोड़ने की दी धमकी

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?