Breaking
News

दिल्ली में कोरोना के 1414 नए केस मिले, पर पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट

दिल्ली में कोरोना के 1414 नए मामले सामने आए हैं. जो पिछले दिन के मुकाबले करीब एक तिहाई ज्यादा हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखी गई है. जो सोमवार को 6.42 फीसदी थी, लेकिन अब यह घटकर 5.97 फीसदी पर आ गई है. बीते 24 घण्टे के दौरान 23,694 टेस्ट दिल्ली में हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में एक्टिव केस अब बढ़कर 5986 हो गए हैं. वहीं देश की राजधानी में अभी 1211 कंटेन्मेंट जोन्स हैं.

इधर महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई. मुंबई में 100 मामले दर्ज किए गए. वहीं, परभणी में एक मरीज की मौत हुई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,78,175 और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,845 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक सोमवार को, कुल मिलाकर कोरोना वायरस संक्रमण के 92 मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी.

उन्होंने बताया कि अब तक 77,29,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 170 लोग शामिल हैं. राज्य में इस समय 1,027 उपचाराधीन मरीज हैं.राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सांगली, जलगांव, नंदुरबार, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, भंडारा गोंदिया जिलों में वर्तमान में कोई भी उपचाराधीन मरीज नहीं है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मृत्यु की दर 1.87 प्रतिशत और ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत है. विभाग ने बताया पिछले 24 घंटों में किए गए 24,158 परीक्षणों को मिलाकर अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 8,02,50,528 हो गई है.

ये भीं पढ़ें-

जोधपुर में हिंसक झड़प के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 4 जवान घायल: 10 बड़ी बातें 

"नवाज शरीफ के साथ केक नहीं काटा": राहुल गांधी के दोस्त की शादी में शरीक होने पर कांग्रेस का जवाब

अच्छे दिन आएंगे... हम डरते नहीं, हम लड़ना जानते हैं : ईद के मौके पर ममता बनर्जी

Video :भविष्य में कोविड-19 जैसे प्रकोप को रोकने में विज्ञान कितना प्रभावी हो सकता है?

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.