दिल्ली पुलिस ने 85 लाख रुपये ले जा रहे दो लोगों को दबोचा, हवाला की रकम होने का अंदेशा

मथुरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास नाइट चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग को देखकर बाइक पर सवार दो व्यक्ति यू-टर्न  लेकर भागने लगे. तभी पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस ने 85 लाख रुपये ले जा रहे दो लोगों को दबोचा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 85 लाख रुपये ले जा रहे दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस को ये रकम हवाला की होने का अंदेशा है. आरोपी रकम को नोएडा ले जा रहे थे.  तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस रकम को नोएडा में कहां ले जा रहे थे. दिल्ली पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

बता दें कि मथुरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास नाइट चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग को देखकर बाइक पर सवार दो व्यक्ति यू-टर्न  लेकर भागने लगे. तभी पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया. उनके बैग से 85 लाख  की रकम मिली. दोनों लोग पैसे का सोर्स नहीं बता पाए. आरोपी ने बताया कि वह रकम को नोएडा ले  जा रहे थे. दोनों केरल के रहने वाले हैं.

ये Video भी देखें : PUBG खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला पहुंची भारत, युवक से करती है प्यार

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News
Topics mentioned in this article