'ठग सुकेश से व्हाट्सएप पर होती थी बात' : मनी लांड्रिंग मामले में नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान बताया

मनी लांड्रिग मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से दिल्‍ली पुलिस ने आज छह घंटे तक पूछताछ की. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नोरा फतेही से दिल्‍ली पुलिस ने छह घंटे तक की पूछताछ
नई दिल्ली:

मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से दिल्‍ली पुलिस ने आज छह घंटे तक पूछताछ की. सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में अभिनेत्री नोरा फतेही EOW ऑफिस पहुंची थी. बताया जा रहा है कि नोरा के जीजा बॉबी को सुकेश ने 65 लाख रुपये की कीमत की BMW कर गिफ्ट की थी. बॉबी और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बैठा कर EOW ने पूछताछ की है. नोरा के मुताबिक वो कभी भी सुकेश या पिंकी से नहीं मिली. नोरा ने EOW की जांच टीम को बताया कि वो सुकेश से व्हाट्सएप पर बात करती थीं. 

इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस सेआर्थिक अपराध शाखा में साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी. सूत्रों के मुताबिक-इस दौरान जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ हुई.  

जैकलीन और पिंकी ईरानी में काफी नोकझोंक हुई और दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहे. पुलिस के मुताबिक- पिंकी ईरानी ने ही सुकेश और जैकलिन की मुलाकात कराई थी. पिंकी ईरानी का कहना था कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. इसके बाद भी जैकलीन ने उससे गिफ़्ट लिए हालांकि जैकलीन ने कहा कि पिंकी झूठ बोल रही है और उसे कोई जानकारी नहीं थी. पिंकी सुकेश की लंबे समय तक साथी रही हैं.

ईडी ने एक बयान में कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे.

ये भी पढ़ें

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, Mishri Lal Yadav ने दिया इस्तीफा | RJD | JDU