दिल्ली : नरेला में लिफ्ट में खराबी के कारण एक श्रमिक की मौत, एक घायल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि औपचारिक शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा, “मामले की जांच शुरू कर दी गई है.” पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दिल्ली के नरेला इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट में अचानक खराबी आने के कारण एक श्रमिक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात को हुई और श्रमिकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि औपचारिक शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा, “मामले की जांच शुरू कर दी गई है.” पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद भवन में PM Modi की Amit Shah और JP Nadda का साथ खास बैठक
Topics mentioned in this article