खुद के बेटे सहित 4 बच्चों की हत्या करने वाली साइको किलर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा का यह मामला दिल दहलाने वाला है. पानीपत पुलिस ने साइको किलर की गिरफ्तारी के बाद पूरी कहानी बताई है. महिला ने बीते दिनों 6 साल की बच्ची को पानी के टब में डूबो कर मार डाला था. इसी मामले की जांच में वह पकड़ी गई.